Advertisement

कल धमकी, आज धमाकाः कौन बिगाड़ रहा है ताजनगरी की फिजा!

पूरी दुनिया में ताजनगरी के नाम से मशहूर आगरा शहर पर आतंक का साया मंडरा रहा है. हाल ही में आतंकी संगठनों को ऑनलाइन मॉनीटर करने वाली अमेरिकी एजेंसी के वेब साइट इंटेलीजेंस ग्रुप ने बुधवार को खुलासा किया था कि ताज महल आईएसआईएस के निशाने पर है. शनिवार की सुबह आगरा से दो धमाकों की ख़बर आ गई. हालांकि इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • आगरा,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

पूरी दुनिया में ताजनगरी के नाम से मशहूर आगरा शहर पर आतंक का साया मंडरा रहा है. हाल ही में आतंकी संगठनों को ऑनलाइन मॉनीटर करने वाली अमेरिकी एजेंसी के वेब साइट इंटेलीजेंस ग्रुप ने बुधवार को खुलासा किया था कि ताज महल आईएसआईएस के निशाने पर है. शनिवार की सुबह आगरा से दो धमाकों की ख़बर आ गई. हालांकि इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement

दो धमाके, कई कहानी
पुलिस के मुताबिक आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास दो धमाके हुए. जिनमें पहला धमाका रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर हुआ तो दूसरा स्टेशन के पास एक मकान की छत पर होने की बात सामने आई है. इन धमाकों में किसी भी तरह का कोई नुकसान होने खबर नहीं है. धमाके के बाद रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. लेकिन स्थानीय लोग इन धमाकों को लेकर खौफजदा है. वे इसकी वजह जाने बिना ही तरह तरह की कहानियां बना रहे हैं.

ट्राली का टायर फटने से धमाका!
आगरा के एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने आजतक को बताया कि दोनों धमाकों की साइट पर जांच की जा रही है. एक धमाका जो स्टेशन से कुछ दूर सड़क पर हुआ, वह कूड़ा उठाने वाली ट्राली का टायर फटने की वजह से हुआ. लेकिन पुलिस ने सर्तकता बरतते हुए मौके से सैंपल जमा किए हैं. एसएसपी के मुताबिक मौके से ईंटों के टुकड़े भी जमा किए गए हैं. जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है.

Advertisement

छत पर फटा पटाखा!
एसएसपी ने बताया कि दूसरे धमाके का कारण मामूली पटाखा हो सकता है, जो एक छत पर होने की बात सामने आ रही है. लेकिन वहां से भी सैंपल जमा किए गए हैं. पुलिस और फोरेंसिक टीम दोनों जगहों पर जाकर जांच कर रही है. पुलिस टीम किसी भी हाल में लापरवाही नहीं करना चाहती है. इसलिए दोनों जगहों पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.

धमकी भरा पत्र या शरारत
इसी दौरान मलपुरा में रेलवे ट्रेक के पास हाथ से हिंदी में लिखा एक धमकीभरा पत्र मिला है. जिसमें संसद भवन, लखनऊ, मथुरा, आगरा समेत कई लोगों को निशाना बनाने की धमकी है. लेकिन पत्र की लिखावट देखकर यह किसी असामाजिक तत्व की शरारत नजर आती है. उसमें हिंदी लिखने का तरीका भी सही नहीं है. कहीं धमकी है तो पत्र के अंत में गृहमंत्री को सलाम लिखा गया है. पत्र में आईएसआई का हवाला भी दिया गया है. पहली नजर में ये पत्र शरारत से ज्यादा कुछ नजर नहीं आता है लेकिन इसकी जांच की जा रही है.

अफवाहों पर ध्यान ने दें लोग
आगरा के एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि लोगों को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. सभी लोग खुद सावधानी बरतें. किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के दिखने पर फौरन पुलिस को खबर दें. सबसे अहम बात कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. पुलिस की प्राथमिक जांच में कोई भी संदिग्ध मामले सामने अभी तक सामने नहीं आया है.

Advertisement

आईएस के निशाने पर ताजमहल
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि विश्वदाय स्मारक ताज महल आतंकी संगठन आईएसआईएस के निशाने पर है. खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि आईएस समर्थित 'अहवाल उम्मत मीडिया सेंटर' ने एक ग्राफिक्स जारी किया है, जिसमें भारत पर हमलों के साथ ही ताज महल को भी टारगेट पर दिखाया गया है. इस खुलासे के बाद ताज महल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

आतंकी सैफुल्लाह को बताया सिपाही
इससे पहले बीते शनिवार को आईएसआईएस से जुड़े एक चैनल ने लखनऊ में यूपी एटीएस के साथ एनकाउंटर में मारे गए आतंकी सैफुल्ला को भारत में 'खलीफा का सिपाही' बताया था. मारा गया आतंकी सैफुल्ला आईएस के 'खुरासान मॉड्यूल' का सदस्य था. खुफिया एजेंसियां इस केस की जांच कर ही रही थी कि अब आईएस से जुड़े मीडिया सेंटर ने ताज महल को टारगेट बनाए जाने के मैसेज पोस्ट करके सनसनी फैला दी है.

ISIS में भारतीय लड़ाके
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, अब तक करीब 75 भारतीय आतंकी संगठन आईएस में शामिल हो चुके हैं. इनमें से ज्यादातर युवक महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक के रहने वाले हैं, जबकि अन्य युवक विदेश में रहने वाले भारतीय हैं. बताते चलें कि पिछले साल नवंबर में अमेरिकी विदेश विभाग ने भी भारत को आईएस के संभावित हमले को लेकर आगाह किया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement