Advertisement

धर्मेंद्र-हेमा की बेटी आहना की शादी में पहुंचे सितारे

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की दूसरी बेटी आहना ने रविवार को शादी रचा ली. अहाना के पति वैभव वोरा दिल्‍ली के रहने वाले हैं और उनका यहां बडा बिजनेस है. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी बेटी की शादी में बॉलीवुड और राजनीति जगत की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.

वेडिंग रिसेप्शन में आहना और उनके पति वैभव वोरा वेडिंग रिसेप्शन में आहना और उनके पति वैभव वोरा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की दूसरी बेटी आहना ने रविवार को शादी रचा ली. आहना के पति वैभव वोरा दिल्‍ली के रहने वाले हैं और वह बिजनेसमैन हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी बेटी की शादी में बॉलीवुड और राजनीति जगत की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.

क्‍या बच्‍चन परिवार और क्‍या नरेंद्र मोदी, आहना की शादी में अमर सिंह से लेकर बाबा रामदेव, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जूही चावला, किरन खेर, आशा भोसले, जावेद अख्‍तर और शबाना आजमी, जितेंद्र, सोनाक्षी सिन्‍हा, उद्धव ठाकरे, रेखा, अनु मलिक, शाहरुख खान और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ऐशा देओल सभी शादी में मौजूद थे.

Advertisement

आहना की शादी में अभिनेता भी आए और नेता भी. बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी भी शादी में शामिल हुए, लेकिन वे पूरे वक्‍त कैमरों से दूर ही रहे. अमर सिंह भी शादी में पहुंचे और उन्‍होंने मीडिया से बात भी की, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्‍या आप अमिताभ बच्‍चन से मिले तो उन्‍होंने गुस्‍से में आकर कहा, ‘बच्‍चन की बात कहां से आ गई, ये धर्मेंद्र और हेमा की बेटी की शादी का मौका है.’

शादी के मौके पर जहां धर्मेंद्र के पास बोलने को कुछ नहीं था वहीं हेमा मालिनी बहुत ही भावुक हो गईं. उन्‍होंने बस इतना ही कहा, दोनों बेटियों की शादी हो गई है. आहना और वैभव की शादी का जश्‍न मुंबई में तो खूब मना अब दिल्‍ली में 6 फरवरी को रिशेप्‍शन होगा, जिसमें एक बार फिर नेता और फिल्‍मी हस्तियां पहुंचेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement