Advertisement

9 दिन बाद बंगलुरु से गुजरात लौटे सभी 44 कांग्रेसी विधायक, आनंद के रिसॉर्ट में पहुंचे

अहमदाबाद पहुंचने के बाद विधायकों को एक रिसॉर्ट में रखा जाएगा ताकि वह अपने परिजनों के साथ राखी का पर्व मना सके. इसी रिसॉर्ट से सभी कांग्रेस विधायक मंगलवार को सीधे विधानसभा जाकर राज्य सभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे.

8 अगस्त को होगी वोटिंग 8 अगस्त को होगी वोटिंग
अनुग्रह मिश्र/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 07 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

गुजरात में होने वाले राज्य सभा चुनाव से पहले बंगलुरु शिफ्ट किए गए कांग्रेस विधायक सोमवार को वापस अहमदाबाद पहुंच गए हैं. विधायकों को 29 जुलाई से ईगलटर्न रिसॉर्ट में ठहराया गया था जहां से वो बीती रात अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे. मंगलवार को राज्य सभा चुनाव के लिए गुजरात विधानसभा में वोटिंग होनी है.

कांग्रेस के विधायक बंगलुरु के जिस रिसॉर्ट में ठहरे थे वह कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार का है. उनकी संपत्ति पर 4 दिन तक छापेमारी के बाद जांच एजेंसियों ने 10 करोड़ से ज्यादा की रकम भी बरामद की है.  

Advertisement

कांग्रेस पार्टी 6 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी थी जिनमें से 3 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद कांग्रेस ने अपने 44 विधायकों बंगलुरु शिफ्ट कर दिया था. कांग्रेस ने बीजेपी पर राज्य सभा चुनाव से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त और उन्हें डराने-धमकाने का आरोप भी लगाया है. इस बाबत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग में अपनी शिकायत भी दर्ज करा चुका है.

राखी का पर्व मनाया

अहमदाबाद पहुंचने के बाद विधायकों को एक रिसॉर्ट में रखा जाएगा ताकि वह अपने परिजनों के साथ राखी का पर्व मना सके. इसी रिसॉर्ट से सभी कांग्रेस विधायक मंगलवार को सीधे विधानसभा जाकर राज्य सभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे.यहां पर सभी विधायकों ने राखी का पर्व मनाया.

कांग्रेस में बगावत से पार्टी के मुश्किलें बढ़ गई हैं. हाल ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष शकर सिंह बाघेला को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया और उसके बाद विधायकों ने पार्टी छोड़ दी. कांग्रेन ने सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल को गुजरात से राज्य सभा का उम्मीदवार बनाया है लेकिन पार्टी में बगावत के बाद उनके सामने कड़ी चुनौती है. पटेल साल 1993 से राज्य सभा में चुनकर आते रहे हैं और यह उनका 5वां कार्यकाल होगा. अगर वह यह चुनाव हार जाते हैं तो गुजरात में कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि इसी साल दिसंबर में यहां विधानसभा चुनाव भी होने हैं.

Advertisement

बीजेपी ने गुजरात से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पहली बार राज्य सभा भेजने का फैसला किया है. जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस बार भी यहीं से राज्य सभा का चुनाव लड़ रही हैं. इसके अलावा कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए बलवंत सिंह राजपूत को भी पार्टी की ओर से राज्य सभा उम्मीदवार चुना गया है.

NCP के समर्थन पर सस्पेंस

पार्टी में बगावत झेल रही कांग्रेस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि उनकी पार्टी ने गुजरात में आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनावों के लिए अभी तक किसी दल को समर्थन देने के बारे में निर्णय नहीं किया है. शरद पवार की पार्टी का राज्य में 2012 के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन था और वर्तमान में उसके दो विधायक कांधल जडेजा और जयंत पटेल हैं. दोनों विधायकों ने कहा था कि राष्ट्रपति चुनावों में उन्होंने विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार को वोट दिया था लेकिन राज्य सभा चुनाव में एनसीपी ने कांग्रेस को समर्थन देने के लिए अब तक हामी नहीं भरी है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement