Advertisement

व्यापम घोटाले को लेकर देर रात BJP अध्‍यक्ष अमित शाह से मिले CM शिवराज सिंह

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से रविवार देर रात मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में उन्होंने शाह को व्यापम घोटाले की जानकारी दी. साथ ही दस्तावेज भी दिखाए.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से रविवार देर रात मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में उन्होंने शाह को व्यापम घोटाले की जानकारी दी. साथ ही दस्तावेज भी दिखाए.

संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से ठीक पहले शाह और शिवराज की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर व्यापम घोटाले के आरोपी शिवराज सिंह इस्तीफा नहीं देंगे तो संसद की कार्यवाही नहीं चलने देगी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान की इस मीटिंग में विपक्ष का मुकाबला करने पर चर्चा की गई. इस बैठक में पार्टी नेता रामलाल और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement