Advertisement

मेलानिया और इवांका ट्रंप की तारीफ में क्या बोले PM नरेंद्र मोदी

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका की तारीफ की.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया के साथ PM नरेंद्र मोदी (फोटो-Reuters) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया के साथ PM नरेंद्र मोदी (फोटो-Reuters)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

  • PM मोदी ने ट्रंप परिवार का किया स्वागत
  • मेलानिया, इवांका और जेरड की तारीफ की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जरेड कुशनर का स्वागत किया. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रेसिडेंट ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है. एक ऐसा अध्याय, जो अमेरिका और भारत के लोगों की Progress and Prosperity का नया दस्तावेज बनेगा.

Advertisement

मेलानिया ट्रंप की तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, आपका यहां होना सम्मान की बात है. हेल्थी और हैप्पी अमेरिका के लिए आपने जो किया है, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. समाज में बच्चों के लिए आप जो कर रही हैं, वो प्रशंसनीय है. आप कहती हैं- बी बेस्ट, आपने अनुभव किया होगा कि आज के स्वागत समारोह में भी लोगों की यही भावना प्रकट हो रही है.'

वहीं, डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दो साल पहले आप भारत आई थीं, तब आपने कहा था कि आप दोबारा भारत आना चाहूंगी. मुझे खुशी है कि आप फिर से हमारे बीच में हैं. आपका स्वागत है.'

इवांका के पति जेरड कुशनर के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आपकी विशेषता है कि आप लाइमलाइट से दूर रहते हैं. आप जो काम करते हैं, उसका प्रभाव बहुत होता है. उसके दूरगामी परिणाम होते हैं. आपसे जब भी मुलाकात होती है तो आप अपने भारतीय मित्रों की भरपूर चर्चा करते हैं. आप से मिलकर और आज आपको देखकर बहुत खुशी हो रही है.'

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस कार्यक्रम का जो नाम है- नमस्ते, उसका मतलब भी बहुत गहरा है. ये दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में से एक, संस्कृत का शब्द है. इसका भाव है कि सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, उसके भीतर व्याप्त Divinity को भी नमन. एक Land Of the Free है, तो दूसरा पूरे विश्व को एक परिवार मानता है. एक को Statue Of Liberty पर गर्व है तो दूसरे को, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा- सरदार पटेल की Statue Of Unity का गौरव है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement