Advertisement

गुजरातः बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने 4 महिलाओं को पीटा, एक की मौत

अहमदाबाद के वाडज में चार महिलाओं को सरेआम पीटने का मामला सामने आया है. जहां भीड़ ने महिलाओं पर बच्चा चोरी का शक जताते हुए उनके साथ अत्याचार किया. हालांकि, महिलाओं के पास उस वक्त कोई बच्चा नहीं था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
परवेज़ सागर/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

अहमदाबाद के वाडज में चार महिलाओं को सरेआम पीटने का मामला सामने आया है. जहां भीड़ ने महिलाओं पर बच्चा चोरी का आरोप लगा कर उनके साथ अत्याचार किया. हालांकि, महिलाओं के पास उस वक्त कोई बच्चा नहीं था.

कुछ दिनों से गुजरात के कुछ इलाकों में सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी गैंग की अफवाह वायरल हो रही है. जिस वजह से महिलाओं पर बच्चा चोरी का शक जाहिर करते हुए भीड़ ने इतना पीटा कि उनमें से एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन बुरी तरह घायल हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि गुजरात के अलग-अलग शहरों में भी इसी तरह के दो वारदात सामने आई हैं. साबरकाठां में एक दिव्यांग लड़के को बच्चा चोर समझ कर लोगों ने इतना पीटा कि वो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच अपनी सांसें गिन रहा है. तो वहीं सूरत में भी बच्चा चोरी के आरोप में एक मां को अपनी बेटी का ही चोर बताकर पीट दिया गया.

सूरत में भी महिला को बुरी तरह से पीटा गया. जिसे पुलिस ने बीच में आकर बचाया. जब उसका पति थाने पहुंचा तो पता चला कि ये बच्चा उसी महिला का था. इधर, एक महिला को इस हद तक पीटा गया कि उसकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement