Advertisement

बड़े बदलाव की ओर AIADMK, महासचिव पद से हटाई गईं शशिकला

तमिलनाडु में अन्‍नाद्रमुक की महासभा ने शशिकला को अंतरिम महासचिव के पद से हटा दिया है. यही नहीं, महासभा ने नियुक्तियों और बर्खास्तगी के संबंध में उनके सभी फैसले रद्द कर दिए हैं.

शशिकला शशिकला

तमिलनाडु में अन्‍नाद्रमुक की महासभा ने शशिकला को अंतरिम महासचिव के पद से हटा दिया है. यही नहीं, महासभा ने नियुक्तियों और बर्खास्तगी के संबंध में उनके सभी फैसले रद्द कर दिए हैं.

बैठक में महासचिव पद को खत्म करने का फैसला लिया गया. इसके स्‍थान पर तमाम प्रशासनिक अधिकारों से संपन्न संयोजक एवं संयुक्त संयोजक की नियुक्ति का निर्णय महासभा ने लिया है.  

Advertisement

गौरतलब है कि आज महासभा की बैठक शुरू होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी महासचिव वी. के. शशिकला को पद से हटाने पर फैसला हो सकता है.

बैठक में मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम मौजूद थे. साथ ही पार्टी के अन्य वरिष्‍ठ नेता भी उपस्थित थे.

बता दें कि पार्टी के मामलों में फैसला अब एक संचालन समिति करेगी. 21 अगस्त को पार्टी के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और ओ. पनीरसेल्वम के धड़ों के विलय के बाद पार्टी की यह पहली बैठक है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement