Advertisement

जयललिता की सजा पर खुदकुशी करने वालों के परिजनों को मिलेगा 7 करोड़ रुपये का मुआवजा

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पिछले साल एक निचली अदालत से जयललिता को सजा सुनाए जाने के बाद कथित तौर पर खुदकुशी करने वाले 244 लोगों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर AIADMK ने शनिवार को सात करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.

जयललिता (फाइल फोटो) जयललिता (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 16 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पिछले साल एक निचली अदालत से जयललिता को सजा सुनाए जाने के बाद कथित तौर पर खुदकुशी करने वाले 244 लोगों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर AIADMK ने शनिवार को सात करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.

AIADMK सुप्रीमो को कर्नाटक हाईकोर्ट ने 11 मई को बरी कर दिया था. पार्टी ने एक विज्ञप्ति जारी करके बताया, ‘अब तक, खुदकुशी करने वाले 244 लोगों के परिवार वालों को 7.32 करोड़ रुपये और चार लोगों के इलाज के लिए दो लाख रुपये मुआवजा दिया जा चुका है.

Advertisement

इसमें बताया गया है कि कुल मिलाकर पार्टी ने 7.34 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर बांटे हैं. पार्टी सुप्रीमो जे जयललिता ने सभी पीड़ितों के परिवार वालों को तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी और समर्थकों से सजा के मद्देनजर खुदकुशी जैसा कदम नहीं उठाने की अपील की थी.

बता दें कि पिछले साल बंगलुरु की एक अदालत ने जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा सुनायी थी.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement