Advertisement

AIIMS में निकली वैकेंसी, सैलरी 34,800 रुपये

सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो 20 अक्टूबर से पहले AIIMS में करें आवेदन.

aiims requirement 2017 aiims requirement 2017

All India Institutes of Medical (AIIMS DELHI) ने Store Keeper और Vocational Counsellor के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें.

संस्थान का नाम

All India Institutes of Medical (AIIMS)

GATE 2018 के आधार पर PGCIL देगा नौकरी, जानें कब करें आवेदन

Advertisement

पदों के नाम

Store Keeper

Vocational Counsellor

कुल पदों की संख्या

Store Keeper: 07

Vocational Counsellor:  03

योग्यता

Store Keeper: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स/कॉमर्स/स्टेटिस्टिक्स में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

Vocational Counsellor: इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास साइकोलॉजी में मास्टर की डिग्री हो.

IBPS PO 2017: एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

उम्र

Store Keeper: 18 से 25 साल के बीच

Vocational Counsellor: 18 से 30 साल के बीच

सैलरी

Store Keeper: 9,300 से 34,800 रुपये. इसके अलावा 4,200 ग्रेड पे मिलेगा

Vocational Counsellor:  9,300 से 34, 800 रुपये. इसके अलावा 4,600 ग्रेड पे मिलेगा

चुनाव प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.

अंतिम तारीख

20 अक्टूबर 2017

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.aiims.edu पर जाएं.

Advertisement

12वीं पास के लिए Stenographer के पद पर वैकेंसी, जल्द करें एप्लाई

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए जनरल/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये और SC/ST उम्मीदवारों को 100 रुपये की आवेदन फीस जमा करानी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement