Advertisement

भागवत के 'हिंदू राष्ट्र' बयान पर ओवैसी का पलटवार, बताया- कल्पना की उड़ान

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हिंदू राष्ट्र पर दिए गए बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने कहा है कि हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना असुरक्षा से उत्पन्न कल्पना की उड़ान है.

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो- आईएएनएस) असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो- आईएएनएस)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

  • मोहन भागवत के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार
  • हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना असुरक्षा से उत्पन्न कल्पना की उड़ान: ओवैसी

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के हिंदू राष्ट्र पर दिए बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने कहा है कि हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना असुरक्षा से उत्पन्न कल्पना की उड़ान है.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का विचार हिंदू वर्चस्व पर आधारित है. इसका मतलब है जो भी हिंदू नहीं है, उसे वश में करना है. अल्पसंख्यकों को केवल भारत में रहने की अनुमति दी जाएगी. संविधान के अनुसार हम इंडिया यानी भारत हैं. हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना असुरक्षा से उत्पन्न कल्पना की उड़ान है.

Advertisement

इसके अलावा हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने मॉब लिंचिंग पर दिए मोहन भागवत के बयान पर भी निशाना साधा. ओवैसी का कहना है कि जिस विचारधारा ने महात्मा गांधी और तबरेज की हत्या की, उससे ज्यादा भारत की बदनामी नहीं हो सकती. ओवैसी ने कहा, 'मोहन भागवत लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने की बात नहीं कह रहे हैं, बल्कि वो ये कह रहे हैं कि इसे लिंचिंग न कहा जाए.'

क्या कहा था मोहन भागवत ने?

बता दें कि मंगलवार को विजयदशमी के मौके पर संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि मॉब लिंचिंग देश को बदनाम करने के लिए भारत के संदर्भ में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. इसके अलावा विजयदशमी के मौके पर नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में भागवत ने भारत को हिंदू राष्ट्र बताया. कार्यक्रम में भागवत ने कहा, 'संघ अपने इस नजरिए पर अडिग है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. राष्ट्र के वैभव और शांति के लिए काम कर रहे सभी भारतीय हिंदू हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement