Advertisement

साइबराबाद पुलिस पर ओवैसी का तंज- केवल भक्तों को जवाब देंगे या सांसद को भी?

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस पर तंज कसा है. अमेरिकी कंपनियों में 'जिहादी' को लेकर किए गए विवादित ट्वीट का जवाब देते हुए ओवैसी ने दिशा के आरोपियों के साथ हुए एनकाउंटर का भी जिक्र किया.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

  • 'अमेरिकी कंपनियों में जिहादी' के विवादित ट्वीट पर बवाल
  • साइबराबाद पुलिस के जवाब से नाराज हुए असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस पर तंज कसा है. अमेरिकी कंपनियों में 'जिहादी' को लेकर किए गए विवादित ट्वीट का जवाब देते हुए ओवैसी ने दिशा के आरोपियों के साथ हुए एनकाउंटर का भी जिक्र किया. साथ ही कहा कि पुलिस केवल भक्तों को जवाब देगी या सांसद को भी देगी?

Advertisement

दरअसल, एक शख्स ने साइबराबाद पुलिस से ट्विटर पर पूछा, 'हैदराबाद में अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिए कई जिहादी काम करते हैं? ईरान ने अमेरिकी संपत्तियों को तबाह करने की धमकी दी है. क्या आपने इन शांतिदूतों का बैकग्राउंड चेक या रिस्क असेसमेंट किया? पुलिस कोई फ्रिक नहीं है?

इस पर साइबराबाद पुलिस कमिश्नर के ट्विटर हैंडल से कहा गया, 'हां सर... हमारे पास एडवांस खुफिया तंत्र है और हमारी टीमें 24 घंटे काम कर रहे हैं. हमें सचेत करने के लिए धन्यवाद. यदि आपको कुछ भी संदिग्ध लगता है तो कृपया हमें अपडेट रखें.'

साइबराबाद पुलिस के इस ट्वीट पर असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, 'कमिश्नर सर आप कहते हैं 'यस सर' कृपया बताएं कि सॉफ्टवेयर कंपनियों में ऐसे कितने जिहादी काम कर रहे हैं, इसका एक नंबर दें. अगर आप नहीं बता सकते तो आप स्पष्ट कीजिए कि आप कहना क्या चाहते थे. क्या आप सांसद या केवल भक्त को जवाब देंगे?'

Advertisement

इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'कमिश्नर सर आप कुछ भी कीजिए, लेकिन सुबह 5 बजे 'एनकाउंटर' के नाम पर कोई हत्या नहीं कीजिएगा. अगर संभव हो तो गिरफ्तार कीजिए और स्वीकार्य थर्ड डिग्री दीजिएगा, लेकिन पेट में गोली मत मारिएगा. आतंक का कोई धर्म नहीं होता है, नाथूराम गोडसे को याद कीजिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement