Advertisement

सीमांचल में गरजे ओवैसी- भीमराव अंबेडकर को महात्मा गांधी से बड़ा नेता बताया

बिहार में चुनावी ताल ठोकते हुए एआईएमआईएम चीफ असदउद्दीन ओवैसी मंगलवार को पूर्णिया पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा कि सभी ने उनका और उनकी बिरादरी का इस्तेमाल ही किया है. ओवैसी ने लोगों से अपील की कि वो अन्याय और अपनी इज्जत के लिए वोट करें.

असदउद्दीन ओवैसी की फाइल फोटो असदउद्दीन ओवैसी की फाइल फोटो
स्‍वपनल सोनल/मनोज्ञा लोइवाल
  • पूर्ण‍िया,
  • 13 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

बिहार में चुनावी ताल ठोकते हुए एआईएमआईएम चीफ असदउद्दीन ओवैसी मंगलवार को पूर्णिया पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा कि सभी ने उनका और उनकी बिरादरी का इस्तेमाल ही किया है. ओवैसी ने लोगों से अपील की कि वो अन्याय और अपनी इज्जत के लिए वोट करें.

ओवैसी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं चाहता हूं कि आप हमें वोट दें. आपके पास एक मौका है अगर आप ऐसा करते हैं तो बहुत से दूसरे लोग रोने लगेंगे. उन्होंने हमारा इस्तेमाल किया है. यह एक युद्ध है, एक लड़ाई है सम्मान के लिए. सभी राजनीतिक दलों ने अब तक हमें धोखा ही दिया है, हमें इंसाफ चाहिए.'

Advertisement

रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा, 'अगर कोई मरता है तो यह धर्म और जाति से ऊपर है. क्या मोदी जी ये बताएंगे कि बीते वर्षों में रूरल इनकम में कमी क्यों आई है. मोदी जी जिस अलादीन का चिराग लेकर घूम रहे हैं, उसमें एक जिन्न भी है. यह वही जिन्न है, जिसने इकलाख की जिंदगी ले ली.'

सीमांचल में विकास का मुद्दा उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि क्या पीएम मोदी यह बताएंगे कि इस इलाके में कितने शौचालयों का निर्माण किया गया?

'यहां लोगों के पास पीने को पानी नहीं'
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि लालू प्रसाद अपनी भैंसों को कई लीटर पानी से नहलाते हैं, लेकिन सीमांचल में लोगों के पास पीने के लिए पानी नहीं है. ओवैसी ने कहा, 'उनके बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं, लेकिन हमारे बच्चे कारखानों में मजदूर हैं.'

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि दलित मुसलमानों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में वो बीफ कहां से खरीदेंगे और खाएंगे. दलित मुसलमान अभी भी समुचित पोषण की लड़ाई लड़ रहे हैं. रैली के दौरान ओवैसी ने भीमराव अंबेडकर को महात्मा गांधी से बड़ा नेता बताते हुए कहा कि अंबेडकर यह जानते थे कि भारत एक हिंदू राष्ट्र कभी नहीं बन सकता, इसलिए उन्होंने सभी के लिए नियम बनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement