Advertisement

यमुना एक्सप्रेस-वे पर मुसाफिरों का होगा बीमा, घायलों को मिलेगी एयर एंबुलेंस

पूरी प्रक्रिया के लिए हर वाहन चालक से टोल में 3-4 रुपए अतिरिक्त लिए जाएंगे जिसके बदले उन्हें यमुना एक्सप्रेस वे पर चलने के दौरान बीमा की सुविधा मिलेगी. एयर एंबुलेंस की सेवा प्रदान करने वाली कंपनी अपने खर्चे की कीमत बीमा कंपनी से वसूलेगी.

फाइल फाइल
अंकित यादव
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 19 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं जिसमें कई लोग जान गंवा देते हैं, सबसे बड़ी वजह होती है यमुना एक्सप्रेस वे के आसपास कोई बड़ा अस्पताल नहीं है ऐसे में घायलों तक पहुंचने और उसके बाद एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने में लंबा वक्त लग जाता है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी और नोएडा प्रशासन ने एक नई तरकीब निकाली है, अब जैसे ही किसी दुर्घटना की सूचना मिलेगी तो तुरंत ही हेलिकॉप्टर के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाएगा. यह हेलीकॉप्टर एयर एंबुलेंस होगी. बताया गया है कि घायलों को एअरलिफ्ट कर अस्पताल तक ले जाने के लिए कोई किराया भी नहीं लिया जाएगा, यानी यह सुविधा मुफ्त में दी जाएगी.

Advertisement

मुसाफिरों का होगा बीमा

इस पूरी प्रक्रिया के लिए हर वाहन चालक से टोल में 3-4 रुपए अतिरिक्त लिए जाएंगे जिसके बदले उन्हें यमुना एक्सप्रेस वे पर चलने के दौरान बीमा की सुविधा मिलेगी. एयर एंबुलेंस की सेवा प्रदान करने वाली कंपनी अपने खर्चे की कीमत बीमा कंपनी से वसूलेगी. बीते दिनों हुई अहम बैठक में यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन यमुना एक्सप्रेस वे के अधिकारियों सहित एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे.

बताया गया कि जैसे ही कोई सूचना मिलेगी तुरंत ही घायलों को एयरलिफ्ट कर के नजदीक के अस्पताल पहुंचाया जाएगा इससे घायलों को तुरंत इलाज मिल सकेगा इस एयर एंबुलेंस में डॉक्टरों की टीम के साथ साथ जरूरी दवाएं और मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे देश की सबसे हाईटेक सड़कों में शुमार है और यहां चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज रहती है और इसी वजह से आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं. सर्दियों के दिनों में कोहरे की वजह से होने वाले हादसों में तो एक साथ 20-30 गाड़ियों की भिड़ंत की खबरें भी आ चुकी हैं जिसमें कई लोग आए दिन सही वक्त पर इलाज न मिलने की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement