
मेदांता अस्पताल का हवाई एंबुलेंस सोमवार को बैंकॉक के पास क्रैश हो गया. हादसे के वक्त इस पर पांच क्रू मेंबर्स सवार थे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई, जबकि अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विदेश मंत्री ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि एयर एंबुलेंस में आग लगने की वजह से इसकी क्रैश लैंडिंग हुई और पायलट की मौत हो गई. घायलों को सेना के हेलिकॉप्टर से बैंकॉक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस दुर्घटना में मारे गए पायलट का नाम अरुणाक्ष नंदी बताया गया है. बाकी बचे चार सदस्यों में डॉक्टर शैलेंद्र और डॉक्टर कोमल आईसीयू में भर्ती हैं, वहीं दो अन्य लोग मामूली रूप से घायल हैं. विदेश मंत्री ने पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि घायलों की हर तरह से मदद की जा रही है.