Advertisement

बडगाम Mi 17 हादसे पर वायु सेना प्रमुख ने स्वीकारी गलती

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि पिछले एक वर्ष में वायु सेना ने कई सफलताएं हासिल कीं. इसमें बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक शामिल है. इसके बाद हमने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया, हालांकि हमने MiG 21 भी खोया.

एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया (फोटो-ANI) एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया (फोटो-ANI)
अभि‍षेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

  • वायुसेना ने माना-बडगाम हादसा हमारी गलती थी
  • दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि पिछले एक वर्ष में वायु सेना ने कई सफलताएं हासिल कीं. इसमें बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक शामिल है. इसके बाद हमने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया, हालांकि हमने MiG 21 भी खोया.

Advertisement

वायु सेना के वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि वायु सेना छोटे नोटिस में युद्ध लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि बडगाम हादसा हमारी गलती थी. कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी से मालूम पड़ा कि Mi 17 हेलीकॉप्टर हमारी ही मिसाइल से टकराया था. अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

वायु सेना प्रमुख ने कहा कि 2 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है. मारे गए लोगों को युद्ध हताहत माना जाएगा. एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि यह साफ है कि वायु सेना की गलती की वजह से  बडगाम हादसा हुआ था. 

कब हुआ था बडगाम हादसा

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने CRPF के जवानों पर हमला किया था. इसके बाद जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी. इस एयरस्ट्राइक में वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अड्डों पर ताबड़तोड़ बम बरसाए थे. पुलवामा हमले के बाद 27 फरवरी को एयर फोर्स के बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान यह घटना हुई थी जिसमें भारत का एमआई 17 विमान हादसे का शिकार हो गया था. वायु सेना के छह जवान इस हादसे का शिकार हो गए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement