Advertisement

एयरहोस्टेस मर्डर मिस्ट्री: चश्मदीदों का दावा- अनिशिया ने की थी बचने की आखिरी कोशिश

चश्मदीदों ने बताया कि अनिशिया सीधे जमीन पर नहीं गिरी, बल्कि पहले उसकी पीठ बाउंड्री वॉल से टकराई फिर उसके बाद वह जमीन पर गिरी.

air hostess murder mystery: छत की ग्रिल पकड़ लटकी रही अनिशिया air hostess murder mystery: छत की ग्रिल पकड़ लटकी रही अनिशिया
आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

दिल्ली में एयर होस्टेस अनिशिया बत्रा की पंचशील पार्क स्थित अपने अपार्टमेंट की छत से गिरकर हुई संदिग्ध मौत के मामले में अब एक और खुलासा हुआ है. अनिशिया ने छत से कूदकर खुदकुशी की या किसी ने उसे धक्का दिया, इसकी तो अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन एक चश्मदीद का कहना है कि अनिशिया छत से गिरने लगी तो ग्रिल पकड़कर काफी देर तक लटकी रही. चश्मदीद के मुताबिक, अनिशिया ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंततः उसके हाथ से ग्रिल छूट गया और गिरकर उसकी मौत हो गई.

Advertisement

अनिशिया के अपार्टमेंट के पास ही काम कर रहे दो मजदूरों ने पुलिस को दी अपनी गवाही में यह खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों मजदूरों का दावा है कि उन्होंने अनिशिया को अपनी आंखों के सामने गिरते देखा. उन्होंने बताया कि छत से कूदने के बाद अनिशिया थोड़ी देर छत से बाहर निकली ग्रिल पकड़े लटकी रही.

चश्मदीदों का यह बयान बता रहा है कि अनिशिया ने खुदकुशी करने से पहले बचने की आखिरी कोशिश की थी. हालांकि दोनों मजदूरों के मुताबिक, आखिरकार अनिशिया नीचे गिर पड़ी. नीचे गिरी अनिशिया पहले बाउंड्री वॉल से टकराई और उसके बाद फर्श पर गिर पड़ी.

चश्मदीदों ने बताया कि अनिशिया सीधे जमीन पर नहीं गिरी, बल्कि पहले उसकी पीठ बाउंड्री वॉल से टकराई फिर उसके बाद वह जमीन पर गिरी. अनिशिया के गिरने के बाद इन्हीं दोनों मजदूरों ने आस-पास के लोगों को शोर मचाकर घटना की जानकारी दी.

Advertisement

पति मयंक से तलाक लेना चाहती थी अनिशिया

मौत से ठीक पहले कई लोगों को भेजे मैसेज में अनिशिया ने अपने पति मयंक सिंघवी को अपनी मौत का जम्मेदार बताया था. अब पता चला है कि अनिशिया अपने वैवाहिक जीवन से खुश नहीं थी और मयंक से तलाक लेने के बारे में सोच रही थी.

अनिशिया की एक सहेली ने बताया कि अनिशिया न सिर्फ मयंक से अलग होने का मन बना चुकी थी बल्कि अपने लिए अलग घर लेने की भी सोच रही थी. अनिशिया की सहेली ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि वह आखिरी व्यक्ति थी, जिसे अनिशिया ने मरने से पहले मैसेज किया था.

यह था अनिशिया का आखिरी मैसेज

"उसने मुझे कमरे में बंद कर दिया है और बाहर बैठकर नज़रें बनाए हुए है. मुझे अब जाकर अपना फ़ोन वापस मिला है. मुझे अभी मदद चाहिए. क्या तुम पुलिस को बुला सकती हो? प्लीज... अगर मुमकिन हो तो तुम आ जाओ." "मैं अभी तो नहीं आ सकती. लेकिन क्या मैं एशा को बुलाऊं? वो सबसे पास होगी. मुझे जल्दी बताओ."

ये सारे मैसेज दिल्ली के पंचशील पार्क के अपने मकान की तीसरी मंज़िल से कूद कर जान देनेवाली एयर होस्टेस अनिशिया ने उस रोज़ दोपहर दो बजकर 56 मिनट से 3 बजकर 11 मिनट तक अपनी इसी सहेली को व्हाट्सएप पर भेजे थे. लेकिन इसके ठीक एक घंटे बाद यानी ठीक शाम को चार बजकर 12 मिनट पर अनिसिया ने अपनी सहेली को जो मैसेज भेजा, वो बेहद डरानेवाला था.

Advertisement

उसने लिखा "मैं अपने-आप को ख़त्म करने जा रही हूं. मयंक ने मुझे इस हाल में पहुंचा दिया है. उसने आख़िरकार मुझे कमरे से तो बाहर निकाल दिया, लेकिन जो नुकसान उसने किया है. उसकी भरपाई नहीं हो सकती."

तस्वीरों में देखिए अनिशिया की खूबसूरत जिंदगी

और इससे पहले कि दूर बैठी अनिशिया की सहेली उसे ऐसा करने से रोक पाती, अनिशिया ने ठीक 18 मिनट बाद यानी शाम चार बजकर तीस मिनट पर तीसरी मंज़िल से छलांग लगा दी. इसके आगे जो कुछ हुआ, वो हर किसी को पता है.

आखिरी मैसेज में पति को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार

अनिशिया ने मरने से पहले अपने पति मयंक, भाई करण बत्रा और मां सुमन बत्रा को की मैसेज किए. ये सारे ही मैसेज बता रहे हैं कि अनिशिया जिंदगी में कुछ बड़ा फैसला करने जा रही थी और कितनी जद्दोजहद से जूझ रही थी. उसने भाई और मां से हेल्प भी मांगी थी और इशारा भी किया था कि उसकी जान जा सकती है.

अनिशिया ने अपने भाई को भेजे मैसेज में लिखा था, 'प्लीज़ हेल्प मी . पुलिस को बुलाओ. इसने मुझे कमरे में लॉक कर दिया है. और इसने मेरा फोन ले लिया था. मेरा फोन अभी अभी मुझे वापस मिला है. प्लीज़ हेल्प मी, प्लीज़ कॉल द पुलिस.'

Advertisement

कम से कम अनिशिया के ये आखिरी मैसेज तो साफ-साफ बता रहे हैं कि उसने अपनी मौत के लिए साफ-साफ मयंक को जिम्मेदार ठहराया है. अनिशिया के भाई करण बत्रा ने बताया कि घटना वाले दिन अनिशिया ने उन्हें मैसेज भेजकर हेल्प मांगी थी. अनिशिया ने मैसेज में लिखा था, 'मयंक ने मुझे कमरे में बंद कर दिया है. ये आदमी मयंक मेरी जिंदगी ले रहा है. इसको छोड़ना नहीं. ये आदमी ही जिम्मेदार है मेरी मौत और जिंदगी का. मैं अपनी जिदंगी का बड़ा कदम उठा रही हूं.'

मां, भाई को मैसेज भेज मांगी थी मदद

अनिशिया ने मरने से पहले अपने पति मयंक, भाई करण बत्रा और मां सुमन बत्रा को की मैसेज किए. ये सारे ही मैसेज बता रहे हैं कि अनिशिया जिंदगी में कुछ बड़ा फैसला करने जा रही थी और कितनी जद्दोजहद से जूझ रही थी. उसने भाई और मां से हेल्प भी मांगी थी और इशारा भी किया था कि उसकी जान जा सकती है.

अनिशिया ने अपने भाई को भेजे मैसेज में लिखा था, 'प्लीज़ हेल्प मी. पुलिस को बुलाओ. इसने मुझे कमरे में लॉक कर दिया है. और इसने मेरा फोन ले लिया था. मेरा फोन अभी अभी मुझे वापस मिला है. प्लीज़ हेल्प मी, प्लीज़ कॉल द पुलिस.'

Advertisement

कम से कम अनिशिया के ये आखिरी मैसेज तो साफ-साफ बता रहे हैं कि उसने अपनी मौत के लिए साफ-साफ मयंक को जिम्मेदार ठहराया है. अनिशिया के भाई करण बत्रा ने बताया कि घटना वाले दिन अनिशिया ने उन्हें मैसेज भेजकर हेल्प मांगी थी. अनिशिया ने मैसेज में लिखा था, 'मयंक ने मुझे कमरे में बंद कर दिया है. ये आदमी मयंक मेरी जिंदगी ले रहा है. इसको छोड़ना नहीं. ये आदमी ही जिम्मेदार है मेरी मौत और जिंदगी का. मैं अपनी जिदंगी का बड़ा कदम उठा रही हूं.'

वहीं अनिशिया के पति मयंक का कहना है कि मरने से पहले अनीशिया ने अपने घरवालों की तरह एक मैसेज उसे भी किया था. अनिशिया ने मयंक को भेजे मैसेज में लिखा था, 'तुम अब मेरा मरा मुंह देखोगे, मैं मरने जा रही हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement