Advertisement

एयर इंडिया की हालत खराब, कर्मचारियों को मई का वेतन नहीं मिला

प्रबंधन ने हमें अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि वेतन कब तक दिया जाएगा. कंपनी ने लगातार तीसरे महीने के वेतन भुगतान में देरी की है.

एयर इंडिया के कर्मचारियों के वेतन में फिर देरी एयर इंडिया के कर्मचारियों के वेतन में फिर देरी
आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया की आर्थिक स्थिति काफी खराब चल रही है. कंपनी के कर्मचारियों के मासिक वेतन के भुगतान में लगातार तीसरे महीने देरी हुई है.

सूत्रों के मुताबिक कंपनी के प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को अभी यह जानकारी नहीं दी है कि उन्हें मई महीने का वेतन कब दिया जाएगा.

एक सूत्र ने कहा कि हमें मई माह का भी वेतन अभी तक नहीं मिला है. प्रबंधन ने हमें अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि वेतन कब तक दिया जाएगा. कंपनी ने लगातार तीसरे महीने के वेतन भुगतान में देरी की है.

Advertisement

घटनाक्रम के एक अन्य जानकार ने बताया कि मार्च और अप्रैल में भी एयर इंडिया के कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं मिल पाया था. आमतौर पर वेतन हर महीने की 30/31 तारीख को भेज दिया जाता है, लेकिन अप्रैल और मई में यह सात तारीख तक आया था.

इस मामले पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कर्मचारियों को मई महीने का वेतन अगले सप्ताह मिलने की उम्मीद है. सरकार एयर इंडिया के विनिवेश का प्रयास कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement