Advertisement

एअर इंडिया का कमाल, पहली बार नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़ेंगे विमान

नॉर्थ पोल से होकर सैन फ्रैंसिस्को जाना समय और ईंधन दोनों की बचत है. फिलहाल दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को जाने के लिए बांग्लादेश, म्यांमार, चीन और जापान के ऊपर से गुजरना होता है.

एयर इंडिया का विमान (फोटो-IANS) एयर इंडिया का विमान (फोटो-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

देश की सरकारी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया ने बड़ा कमाल कर दिखाया है. अब एअर इंडिया के विमान नॉर्थ पोल के ऊपर से गुजर रहे हैं. इससे पहले देश में किसी कंपनी की फ्लाइट नॉर्थ पोल के ऊपर से नहीं गुजरी. गुरुवार को एअर इंडिया की नई दिल्ली-सैन फ्रैंसिस्को फ्लाइट पहली बार नॉर्थ पोल से होकर गई. ताज्जुब की बात इसलिए है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के मुट्ठी भर विमान ही यह रास्ता अख्तियार करते हैं. इस लिस्ट में अब तक भारत की कोई फ्लाइट शामिल नहीं है.

Advertisement

अभी हाल में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इस बाबत विमानन कंपनियों से पूछा था लेकिन कोई कंपनी तैयार न हो सकी. केवल एअर इंडिया ने हामी भरी और अब उसे सैन फ्रैंसिस्को के लिए हरी झंडी मिल गई है.

समय और तेल दोनों की बचत

नॉर्थ पोल से होकर सैन फ्रैंसिस्को जाना समय और ईंधन दोनों की बचत है. फिलहाल दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को जाने के लिए बांग्लादेश, म्यांमार, चीन और जापान के ऊपर से गुजरना होता है. कुछ वक्त प्रशांत महासागर को पार करने में भी लग जाता है. इस रूट से लगभग 17 घंटे बाद ही सैन फ्रैंसिस्को पहुंचना हो पाता है. इसमें वक्त की बर्बादी तो है ही, तेल भी काफी जाया होता है.

अब एअर इंडिया ने इस बर्बादी से बचने के लिए नॉर्थ पोल का रास्ता अपनाया है. इससे 90 मिनट की राहत मिलेगी. मतलब, 17 घंटे का सफर अब साढ़े 15 घंटे में पूरा हो सकेगा. इसके लिए एयर इंडिया की फ्लाइट को किर्गिस्तान, कजाखस्तान, रूस, आर्कटिक महासागर और कनाडा होते हुए अमेरिका में एंट्री करनी होगी.

Advertisement

फासले घटाएगा नॉर्थ पोल

नॉर्थ पोल से विमानों की उड़ान साहसिक कदम तो है ही, इससे दिल्ली और सैन फ्रैंसिस्को के बीच फासले भी घटेंगे. मौजूदा रूट 12 हजार किलो मीटर का है लेकिन नॉर्थ पोल इस दूरी को घटाकर 8 हजार किलो मीटर कर देगा. हालांकि मजे की बात ये है कि नॉर्थ पोल का रास्ता केवल सैन फ्रैंसिस्को के लिए ही मुफीद है. इस रूट से दूसरी जगह का सफर करना हो तो फासले घटने के बजाए बढ़ जाएंगे.

नॉर्थ और साउथ पोल से आसरा

एयरलाइन कंपनियां सिर्फ तेल और समय बचाने के लिए ही नॉर्थ या साउथ पोल का सहारा नहीं ले रहीं. इसकी और भी कई वजहें हैं. देशों के बीच पनपती टेंशन ने एयरस्पेस को भी तनाव में ला दिया है. अब हल्के विवाद पर एयरस्पेस बंद करने की धमकी दी जाती है. जैसा कि अभी हाल में पाकिस्तान ने किया. उसने भारत के साथ पनपे तनाव के बाद पूरी दुनिया के लिए अपने एयरस्पेस बंद कर दिए. इससे एयरलाइन कंपनियों को करोड़ों डॉलर का घाटा हुआ. दुनिया के कई कोने में ऐसी शिकायतें आती हैं. इसे देखते हुए सरकारें और एयरलाइन कंपनियां नॉर्थ और साउथ पोल को आजमाने पर विचार कर रही हैं.    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement