Advertisement

मुंबई: उड़ान से पहले विमान का दरवाजा बंद करते वक्त गिरी एयर होस्टेस

एअर इंडिया के विमान में कई बार हादसों की खबरें आती रहती हैं. सोमवार को मुंबई में एअर इंडिया की एयर होस्टेस के साथ एक बड़ा हादसा हुआ.

एअर इंडिया विमान (फाइल फोटो) एअर इंडिया विमान (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. यहां छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे एअर इंडिया के विमान से एयर होस्टेस गिर गईं. घटना के बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एअर इंडिया के विमान AI 864 से सोमवार सुबह 53 साल की एअर होस्टेस गिर गईं. ये हादसा उस दौरान हुआ जब वह उड़ान से पहले विमान का दरवाजा बंद कर रही थीं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि ये विमान सुबह करीब 7 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था, जब एयर होस्टेस गेट बंद करने पहुंची तो उनका पैर फिसल गया.

एअर इंडिया ने घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि वह मामले की जांच कर रही है. विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि हमारे चालक दल की एक सदस्य हर्षा लोबो बोईंग-777 का दरवाजा बंद करने के दौरान विमान से गिर गईं.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उनके पैरों में चोट आई है, उन्हें इलाज के लिए नानावती अस्पताल ले जाया गया है.’’ करीब 3 साल पहले एयर इंडिया का एक इंजीनियर विमान के इंजन में फंस गया था. उस दिन पायलटों ने सिग्नल समझने में गलती करते हुए इंजन स्टार्ट कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement