Advertisement

अगले एक साल एयर इंडिया में ही सफर करेगी टीम इंडिया

अगले एक साल तक भारतीय क्रिकेटर एयर इंडिया में सफर करेंगे. एयर इंडिया और बीसीसीआई के बीच एक समझौता हुआ है जिसके तहत राष्ट्रीय क्रिकेट और राज्य क्रिकेट टीमों के भारतीय खिलाड़ी दुनिया भर में एयर इंडिया की ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से ही सफर करेंगे.

एयर इंडिया एयर इंडिया
aajtak.in
  • ,
  • 14 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

अगले एक साल तक भारतीय क्रिकेटर एयर इंडिया में सफर करेंगे. एयर इंडिया और बीसीसीआई के बीच एक समझौता हुआ है जिसके तहत राष्ट्रीय क्रिकेट और राज्य क्रिकेट टीमों के भारतीय खिलाड़ी दुनिया भर में एयर इंडिया की ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से ही सफर करेंगे.

राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया. यह एक साल का समझौता ज्ञापन 1 सितंबर से लागू हो रहा है. एक बयान में कहा गया, ‘यह समझौता एक साल के लिए किया गया है. इस एमओयू के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम एयर इंडिया में ही सफर करेगी.’

बयान में कहा गया कि इस समझौते के आधार पर राष्ट्रीय क्रिकेट और राज्य क्रिकेट टीमों के भारतीय खिलाड़ी दुनिया भर में एयर इंडिया की ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से ही सफर करेंगे. इस समझौते के आधार पर एयर इंडिया भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ‘विशेष किराए’ और ‘मुफ्त सामान भत्ता’ की पेशकश करेगा.

इसके साथ ही विभिन्न समिति बैठकों, वार्षिक आम बैठकों और अन्य आधिकारिक दौरों पर मैच रैफरी, अंपायर, राष्ट्रीय चयनकर्ता, टेलीविजन कर्मचारी, बीसीसीआई अधिकारी भी सफर कर सकेंगे.

बीसीसीआई के साथ एयर इंडिया की सदस्यता भारतीय क्रिकेट टीम की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सबसे उपयुक्त है. इसी के साथ यह सामांतर तौर पर बीसीसीआई की जरूरतों को लिए भी उपयुक्त है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement