Advertisement

आईटी प्रोफेशनल्स को एअर इंडिया का तोहफा, सैन फ्रांसिस्को के लिए सीधी उड़ान 2 दिसंबर से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैप सेंटर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के बीच सप्ताह में तीन दिन इस साल दो दिसंबर से सीधी उड़ान सेवा की घोषणा की.

आईटी प्रोफेशनल्स को एअर इंडिया का तोहफा आईटी प्रोफेशनल्स को एअर इंडिया का तोहफा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैप सेंटर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के बीच सप्ताह में तीन दिन इस साल दो दिसंबर से सीधी उड़ान सेवा की घोषणा की. उत्साहित भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि दो दिसंबर से एअर इंडिया सप्ताह में तीन दिन दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के बीच सीधी उड़ान सेवा का संचालन करेगी.

Advertisement

मोदी ने यह घोषणा अपने करीब एक घंटे के भाषण के समाप्त होने के बाद की. भाषण समाप्त होने के बाद इस घोषणा के लिए वह दोबारा मंच पर आए. एअर इंडिया द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है, 'सैन फ्रांसिस्को अमेरिका में कंपनी का चौथा गंतव्य होगा. एअर इंडिया अभी न्यूयार्क, नेवार्क और शिकागो के लिए सीधी दैनिक सेवा का संचालन करती है.'

नई सेवा से सिलिकॉन वैली में रहने वाले विशाल भारतीय समुदाय को सीधा लाभ पहुंचेगा. मोदी के अमेरिका में दौरे में सिलिकॉन वैली एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को मार्ग पर एअर इंडिया की सेवा सप्ताह में तीन दिन -बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित की जाएगी. कंपनी के मुताबिक, इस उड़ान में प्रथम श्रेणी में 8 सीटें, बिजनेस श्रेणी में 35 सीटें और इकनॉमी श्रेणी में 195 सीटें होंगी.

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement