Advertisement

भारत में वायु प्रदूषण पांचवा सबसे बड़ा 'हत्यारा': अमेरिकी अध्ययन

अमेरिका स्थित एक स्वास्थ्य संस्थान के अध्ययन में दावा किया गया है कि वायु प्रदूषण भारत में पांचवां सबसे बड़ा हत्यारा है, जो हर वर्ष 6 लाख 20 हजार लोगों की जान ले लेता है.

भाषा
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

अमेरिका स्थित एक स्वास्थ्य संस्थान के अध्ययन में दावा किया गया है कि वायु प्रदूषण भारत में पांचवां सबसे बड़ा हत्यारा है, जो हर वर्ष 6 लाख 20 हजार लोगों की जान ले लेता है. साथ ही दिल्ली देश के सबसे गंभीर प्रदूषित क्षेत्रों में से एक है.

अन्य 4 सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्रों में गाजियाबाद, ग्वालियर, झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिला और रायपुर का नाम लिया गया है.

Advertisement

अध्ययन में दावा किया गया है कि भारत में वायु प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों की चपेट में आकर हर वर्ष छह लाख 20 हजार लोगों की मौत होती है. वर्ष 2000 के मुकाबले इस संख्या में छह गुना इजाफा हुआ है.

अध्ययन के अनुसार उच्च रक्तचाप, घरेलू वायु प्रदूषण, तंबाकू धूम्रपान और कुपोषण के बाद हत्यारों की सूची में वायु प्रदूषण का नाम लिया जा सकता है.

ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज, जिसे अमेरिका स्थित हैल्थ इफेक्ट इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है, में वायु प्रदूषण को दुनिया के शीर्ष दस हत्यारों की सूची में और दक्षिण एशिया में इसे छठा सबसे खतरनाक हत्यारा कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement