Advertisement

786 रुपये में एयरसेल दे रहा है 70GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

कंपनी का कहना है कि यह प्लान स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को टार्गेट करके बनाया गया है जो वॉयस और डेटा ज्यादा यूज करते हैं. 786 रुपये के रिचार्ज के साथ कस्टमर्स को देश भर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री वॉयस कॉलिंग मिलेगी. इसके साथ ही हर दिन 1GB 3G डेटा भी मिलेगा.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

एयरसेल ने एक नया ऑफर लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक यह रमजान के मौके पर लॉन्च किया गया है और इस प्लान की कीमत 786 रुपये है. इस प्लान में हर दिन डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी.

कंपनी का कहना है कि यह प्लान स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को टार्गेट करके बनाया गया है जो वॉयस और डेटा ज्यादा यूज करते हैं. 786 रुपये के रिचार्ज के साथ कस्टमर्स को देश भर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री वॉयस कॉलिंग मिलेगी. इसके साथ ही हर दिन 1GB 3G डेटा भी मिलेगा.

Advertisement

786 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है. यानी 70 दिनों तक हर दिन 1GB 3G डेटा मिलेगा . कुल मिलाकर 786 रुपये के प्लान में अनिलिमिटेड कॉलिंग के साथ 70GB डेटा दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि ऐसे ही प्लान रिलायंस जियो सहित दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी देती हैं. हाल ही मे बीएसएनल ने भी इससे कम में ही हर दिन 1GB डेटा वाला प्लान शुरू किया था. इसके अलावा आईडिया ने भी इसी तरह का भी ऑफर दिया है जो इससे कम कीमत में ही है.

यह ऑफर सिर्फ तामिलनाडु के यूजर्स के लिए ही है और यह खासकर प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है.

इससे पहले एयरसेल ने असम में भी 786 नाम का पैक लॉन्च किया था . हालांकि वो इस नए प्लान से अलग है. क्योंकि इसमें तीन पैक शामिल हैं जिसमें 7, 8 और 6 रुपये के प्लान शामिल हैं. इसमें यूजर्स को एक रात के लिए 500MB 3G डेटा दिया जाता है. 7 रुपये वाले प्लान में एक रात के लिए देश भर में किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement