Advertisement

एयरसेल 148 रुपये के ऑफर में तीन महीने तक लोकल एसटीडी कॉल फ्री, लेकिन ये है पेंच

FRC 148 नाम का एयरसेल का यह प्लान फिलहाल यह दिल्ली एनसीआर के लिए ही है. इसके तहत एयरसेल से दूसरे नेटवर्क पर 90 दिनों तक के लिए 250 मिनट फ्री कॉलिंग दी गई है.

एयरसेल का नया ऑफर एयरसेल का नया ऑफर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

रिलायंस जियो और बीएसएनएल के आने वाले 149 रुपये के अनलिमिटेड प्लान के बाद अब एयरसेल ने 148 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इसके तहत 90 दिनों तक अनलिमिटेड लोकल एसटीडी वॉयस कॉलिंग मिलेगी, लेकिन पेंच यह है कि सिर्फ एयरसेल के ही नेटवर्क पर होगी. इसके अलावा इसके साथ 500MB डेटा भी दिया जाएगा. लेकिन इसमें एक पेचीदगी भी, क्योंकि इसके लिए आपको 148 रुपये से ज्यादा देने पड़ सकते हैं और इसमें 2G इंटरनेट ही मिलेगा.

Advertisement

FRC 148 नाम का एयरसेल का यह प्लान फिलहाल यह दिल्ली एनसीआर के लिए ही है. इसके तहत एयरसेल से दूसरे नेटवर्क पर 90 दिनों तक के लिए 250 मिनट फ्री कॉलिंग दी गई है.

इस ऑफर को लेने के लिए पहला रिचार्ज 148 रुपये से कराना होगा, दूसरे और तीसरे महीने फ्री कॉलिंग के लिए कस्टमर को कम से कम 50 रुपये का रीचार्ज कराना होगा. चाहे 50 रुपये टॉकटाइम के लिए कराएं या फिर डेटा लेने के लिए . साधारण शब्दों में कहें तो आपको इस प्लान के लिए टोटल 248 रुपये देने होंगे. 90 दिनों के अंदर दूसरे नेटवर्क के मिनट खत्म होने पर कॉल चार्ज 0.30 रुपये प्रति मिनट की दर से देने होंगे.

फ्री कॉलिंग के अलावा कस्टमर्स को एक महीने तक अनलिमिटेड 2G डेटा मिलेगा. डेटा कैपिंग 500MB है जो जल्दी ही खत्म हो सकता है. एक बात और भी ध्यान देने वाली है कि ये डेटा सिर्फ पहले महीने में ही मिलेगा, अगले महीने से डेटा नहीं मिलेगा.

Advertisement

इसे देखकर तो यही लगता है कि अभी तक रिलायंस जियो को कायदे से टक्कर कोई नहीं द रहा है. लेकिन आने वाले दिनों में बीएसएनएल रिलायंस जियो को तगड़ी टक्कर दे सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement