Advertisement

Aircel अब दे रहा है 30 रुपये में एंटी वायरस

एक हालिया शोध के मुताबिक, 77 फीसदी शहरी यूजर्स और 92 फीसदी ग्रामीण यूजर्स अपने इंटरनेट संबंधित जरुरतों के लिए प्राथमिक तौर पर स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं. स्मार्टफोन की बढ़ती जरुरतों से सुरक्षा को लेकर खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में एयरसेल ने अपने ग्राहकों को बेहतर मोबाइल सेवा और सुरक्षा दिलाने के लिए Avast के साथ हाथ मिलाया है.

ये है एयरसेल का नया ऑफर ये है एयरसेल का नया ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

एक हालिया शोध के मुताबिक, 77 फीसदी शहरी यूजर्स और 92 फीसदी ग्रामीण यूजर्स अपने इंटरनेट संबंधित जरुरतों के लिए प्राथमिक तौर पर स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं. स्मार्टफोन की बढ़ती जरुरतों से सुरक्षा को लेकर खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में एयरसेल ने अपने ग्राहकों को बेहतर मोबाइल सेवा और सुरक्षा दिलाने के लिए Avast के साथ हाथ मिलाया है.

Advertisement

Avast डिजिटल सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स के लिए वैश्विक तौर पर मशहूर है. रिपोरट्स के मुताबिक, इस साझेदारी के बाद एयरसेल के 80 मिलियन ग्राहक Avast के मोबाइल सिक्योरिटी और Avast क्लिनअप का एयरसेल प्रोटेक्ट ऑफर के तहत लाभ उठा पाएंगे. कंपनी के ग्राहक अब मात्र 30 रुपये खर्च कर एक महीने के लिए एयरसेल एंटी वायरस खरीद सकते हैं.

इसी तरह ग्राहकों को एक साल के लिए इस सेवा का लाभ लेने के लिए 205 रुपये का भुगतान करना होगा. ग्राहक ऑफर का लाभ नए मायएयरसेल ऐप से उठा सकते हैं. स्मार्टफोन्स के लिए Aircel Cleaner भी जल्द ही 30 रुपये प्रति महीने की दर से उपलब्ध होगा.

कुछ समय पहले Aircel ने एक बार फिर रिलायंस जियो के मुकाबले नया ऑफर पेश किया था, ये प्लान्स मुंबई के सब्सक्राइबर्स के लिए प्लान्स लॉन्च किए गए थे. नए टैरिफ प्लान्स पुराने और नए प्री-पेड ग्राहक दोनों के लिए ही है. इन प्लान्स में ग्राहकों को एक साल के लिए STD और लोकल कॉल और 2G डेटा मिलेगा.

Advertisement

पुराने एयरसेल ग्राहकों के लिए 199 रुपये वाला प्लान पेश किया गया है, जिसमें ग्राहकों को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल के साथ 2G डेटा मिलेगा. वहीं नए ग्राहकों के लिए इसी तरह का प्लान 178 रुपये में उपलब्ध होगा.

इसके अलावा पुराने ग्राहक 78 रुपये वाले प्लान का भी फायदा उठा सकते हैं, जिसमें उन्हें लोकल और STD कॉल के लिए 20 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. इसकी वैलिडिटी एक साल की होगी. दूसरी तरफ नए ग्राहकों को इसी तरह के ऑफर के साथ 2GB 2G डेटा भी शुरुआती 6 महीनों के लिए मिलेगा और 70 रुपये का टॉकटाइम भी दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें 88 रुपये का प्लान खरीदना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement