Advertisement

Jio के बाद अब Aircel ने किया धमाका, पेश किया 333 रुपये वाला नया प्लान

एयरसेल ने सोमवार को 333 रुपये का एक नया डेटा प्लान पेश किया है. जिसका नाम RC 333 डेटा प्लान रखा गया है. इस 333 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों के 30GB 3G डेटा दिया जाएगा.

एयरसेल ने पेेश किया ये नया प्लान एयरसेल ने पेेश किया ये नया प्लान
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

पिछले हफ्ते रिलायंस जियो ने एक नए डेटा प्लान की घोषणा की थी. अब इसी मुकाबले को ध्यान में रखते हुए एयरसेल ने सोमवार को 333 रुपये का एक नया डेटा प्लान पेश किया है. जिसका नाम RC 333 डेटा प्लान रखा गया है. इस 333 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों के 30GB 3G डेटा दिया जाएगा. इसमें खास बात ये है कि डेटा के लिए कोई डेली लिमिट नहीं रहेगी. फिलहाल इस ऑफर को कंपनी ने कर्नाटक क्षेत्र के लिए लॉन्च किया है.

Advertisement

एयरसेल के सारे कस्टमर्स जिनके पास 2G, 3G या 4G हैंडसेट है वो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन स्पीड 3G तक ही सीमित रहेगी. ग्राहक रिचार्ज करने के लिए USSD- 121333# डायल कर सकते हैं. याद के तौर पर बता दें पिछले हफ्ते एयरसेल ने एक प्री-पेड पैक की घोषणा की थी, जिसकी कीमत 348 रुपये रखी गई थी. इसमें ग्राहकों को 84 दिनों के हर दिन 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल दिया जा रहा है.

इससे पहले मुकेश अंबानी के अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस जियो ने कुछ नए प्लान्स पेश किए थे. जियो के ग्राहकों को अब 399 रुपये में 84 दिनों के लिए 84GB डेटा दिया जा रहा है, जिसमें हर दिन 1GB डेटा की लिमिट रहेगी. इसी तरह 309 और 509 वाले प्लान में ग्राहक क्रमश: 1GB और 2GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं. इन प्लान्स की वैलिडिटी बढ़ाकर 28 दिन से 56 दिन कर दिया गया है.

Advertisement

इसके अलावा जियो का एक और प्लान है जिसमें ग्राहकों को 349 रुपये में 56 दिनों के लिए 20GB डेटा दिया जाएगा. इसमें डेटा के लिए रोज की कोई लिमिट नहीं होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement