Advertisement

एयरटेल ने वसूले स्काइप और फेसबुक मैसेंजर के पैसे, होगी जांच

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने वॉइस कॉल सेवाओं जैसे स्काइप, वाइबर, फेसबुक मेसेंजर और गूगल हैंगआउट के इस्तेमाल पर अपने ग्राहकों से पैसे वसूलने शुरू किए हैं. अब सरकार इसकी जांच कराने का विचार कर रही है.

skype skype
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने वॉइस कॉल सेवाओं जैसे स्काइप, वाइबर, फेसबुक मेसेंजर और गूगल हैंगआउट के इस्तेमाल पर अपने ग्राहकों से पैसे वसूलने शुरू किए हैं. सरकार अब इसकी जांच कराने का विचार कर रही है. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है. बताया जाता है कि यह राशि सामान्य कॉल की तुलना में 16 गुना ज्यादा है.

Advertisement

अखबार के मुताबिक, सरकार इस बात की जांच करेगी कि टेलीकॉम कंपनी एयरटेल क्या वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकोल (वीओआईपी) के लिए अलग-अलग चार्ज ले रही है. बताया जाता है कि इस तरह की सेवाओं के लिए काफी अच्छी रकम वसूली जा रही है. टेलीकॉम मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अखबार को यह जानकारी दी.

एयरटेल ने बुधवार को स्काइप, वाइबर, फेसबुक मेसेंजर, गूगल हैंगआउट के लिए नई दरों की घोषणा की. इससे लोगों को खासकर जिनके रिश्तेदार या मित्र विदेश में हैं, काफी धक्का लगा. नई दरों के मुताबिक, अब भारती एयरटेल 10 kb इंटरनेट यूज के लिए 3जी पर 0.25 पैसे की बजाय 4 पैसे वसूलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement