Advertisement

पॉपुलर SD, HD चैनल्स के साथ लॉन्च हुआ Airtel डिजिटल TV का 'ऑल चैनल पैक'

एयरटेल डिजिटल टीवी के नए ऑल चैनल पैक की कीमत एक महीने के लिए 1,675 रुपये रखी गई है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

Airtel डिजिटल टीवी कस्टमर्स अब HD और SD चैनल्स की एक बड़ी रेंज को अपने DTH कनेक्शन में नए 'ऑल चैनल' पैक के जरिए प्राप्त कर सकेंगे. इस पैक की कीमत एक महीने के लिए 1,315 रुपये रखी गई है. इस नए पैक में 226 चैनल्स शामिल हैं और इसमें लगभग सारे प्रमुख रीजनल चैनल्स कवर किए गए हैं.

इस नए पैक की कीमत वैसे तो 1,315 रुपये रखी गई है लेकिन नेटवर्क कैपेसिटी फीस (NCF) (360 रुपये) जोड़ने के बाद इस पैक की कीमत 1,675 रुपये हो जाएगी. एयरटेल के इस नए ऑल चैनल पैक में एयरटेल डिजिटल टीवी की ओर से इंटरटेनमेंट, इंफोटेनमेंट, न्यूज और स्पोर्ट्स जैसे मेजर जॉनर्स के सारे पॉपुलर चैनल्स मिलेंगे.

Advertisement

इसमें कई रीजनल चैनल्स भी होंगे. इनमें कलर्स गुजराती सिनेमा, ETV 2, Gemini TV HD, Jaya Max, Khushi TV, News18 Kannada, Surya Movies, Zee Bangla HD, Zee Punjabi और Zee Tamil HD का नाम शामिल है.

एयरटेल डिजिटल टीवी ऑल चैनल पैक में कुछ बच्चों के पॉपुलर चैनल्स जैसे Discovery Kids, Disney, Disney International HD, Nick, Pogo और Sony Yay भी होंगे. साथ ही कुछ प्रीमियम इंग्लिश मूवी चैनल्स जैसे Movies Now HD, Romedy Now HD, Star Movies Select HD और WB भी मिलेंगे.    

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयरटेल के ऑल चैनल पैक में HD चैनल्स के SD वेरिएंट्स शामिल नहीं होंगे. हालांकि ये चैनल्स एयरटेल डिजिटल टीवी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. इसी तरह इसमें कोई सर्विस चैनल भी शामिल नहीं होगा. ऑल चैनल पैक को मायएयरटेल ऐप या एयरटेल डिजिटल टीवी हेल्पलाइन नंबर के जरिए खरीदा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement