Advertisement

एयरटेल-नोकिया पार्टनरशिप: Nokia 2 पर 2,000 का कैशबैक

Nokia 2 और Nokia 3 दोनों ही 4G स्मार्टफोन्स हैं और इस पर एयरटेल की तरफ से 2000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इन दोनों स्मार्टपोन्स में एयरटेल के प्लान्स मिलेंगे. प्लान की शुरुआत 169 रुपये से है और इसके तहत इस स्मार्टफोन में हर दिन 1GB 4G डेटा दिया जाएगा

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

भारतीय टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एचएमडी ग्लोबल के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत Nokia 2 को 4,999 रुपये के इफेक्टिव कीमत पर बेचा जाएगा. कंपनी ने इसे मेरा पहला स्मार्टफोन स्कीम के तहत पेश किया है. इससे पहले भी कई बजट 4G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं.

Nokia 2 और Nokia 3 दोनों ही 4G स्मार्टफोन्स हैं और इस पर एयरटेल की तरफ से 2000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इन दोनों स्मार्टफोन्स में एयरटेल के प्लान्स मिलेंगे. प्लान की शुरुआत 169 रुपये से है और इसके तहत इस स्मार्टफोन में हर दिन 1GB 4G डेटा दिया जाएगा और लोकल एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाएगी.  

Advertisement

गौरतलब है कि Nokia 2 की असल कीमत 6,999 रुपये है और इस पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा इसलिए इसकी इफेक्टिव कीमत 4,999 रुपये हुई.

Nokia 3 आपको 7,499 रुपये की इफेक्टिव कीमत के साथ मिलेगा. Nokia 2 की इफेक्टिव कीमत 4,999 रुपये होगी.

भारती एयरटेल के सीओओ अजय पूरी ने कहा है, ‘Nokia के साथ पार्टनरशिप करके एंट्री लेवल प्लान कस्टमर्स को दिया जाएगा जिससे उन्हें 4G स्मार्टफोन्स अपग्रेड करने में आसानी होगी. नोकिया कस्टमर्स में काफी पॉपुलर है और हमें उम्मीद है यह पार्टनर्शिप क्वॉलिटी डिवाइस चाहने वाले कस्टमर्स के लिए शानदार होगी’

एचएमडी ग्लोबल के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट अजय मेहता ने कहा है, ‘एयरटेल के मेरा पहला स्मार्टफोन स्कीम के लिए हमने पार्टनरशिप की है और हम इसके तहत अपने पावरफुल डिवाइस Nokia 2 और Nokia 3 दे रहे हैं. ऐसे पार्टनरशिप करके हम कस्टमर्स को बेहतर डील देना चाहते हैं’

Advertisement

एयरटेल के मुताबिक 2,000 रुपये कैशबैक कस्टमर्स को दो इंस्टॉल्मेंट में दिया जाएगा. इसके लिए कस्टमर्स को 18 महीने के लिए 3,500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. दूसरे 18 महीने तक भी आपको 3500 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. ऐसा करेंगे तो आपको दूसरी बार 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

Nokia 2- स्पेसिफिकेशन्स

डुअल सिम सपोर्ट वाले Nokia 2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5-इंच LTPS HD (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- कॉपर ब्लैक, पीवटर ब्लैक और पीवटर व्हाइट में खरीद पाएंगे. इसमें 1.3GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर दिया गया है. नोकिया 2 में 1GB रैम दिया गया है और इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 7.1 नूगट पर चलेगा. साथ ही इसमें जल्द ही ओरियो अपडेट भी दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement