Advertisement

Jio की टक्कर में Airtel का बंपर ऑफर, 349 रुपये में 28GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

149 रुपये के प्लान में एयरटेल से एयरटेल फ्री कॉलिंग है और रोमिंग पर इनकमिंग फ्री है. इसमें 2GB डेटा मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी.

Airtel का नया ऑफर Airtel का नया ऑफर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

रिलायंस जियो के प्राइम ऑफर को मात देने के लिए पहले वोडाफोन और अब देश की नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने प्राइम जैसा ही अनलिमिटेड प्लान लॉन्च कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरटेल ने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं. पहला 149 रुपये का जबकि दूसरा 349 रुपये का है.

149 रुपये के प्लान में एयरटेल से एयरटेल फ्री कॉलिंग है और रोमिंग पर इनकमिंग फ्री है. इसमें 2GB डेटा मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी.

Advertisement

349 रुपये वाले प्लान में 28GB डेटा मिलेगा और लोकल नेशनल कॉलिंग अनलिमिटेड होगी. इस प्लान में भी जियो की तरह हर दिन 1GB डेटा यूज करने को मिलेगा. हालांकि एयरटेल के इस प्लान के तहत दिन में 500MB डेटा यूज कर पाएंगे जबकि 3AM से 5AM के बीच 500MB डेटा मिलेगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरटेल का यह प्लान लिमिटेड टाइम के लिए है और उम्मीद की जा रही है कि इसे एक साल तक के लिए रखा जाएगा. क्योंकि जियो प्राइम सर्विस की अवधि एक साल की है.

हालांकि फिलहाल एयरटेल का यह ऑफर भी वोडाफोन की तरह ही चुनिंदा यूजर्स के लिए ही है. क्योंकि ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने एयरटेल द्वारा भेजे गए मैसेज की स्क्रीनशॉट पोस्ट की है जिसमें इस ऑफर का जिक्र है. यह प्लान भी फिलहला प्रीपेड यूजर्स के लिए है.

Advertisement

 

 

जैसा वोडाफोन के कथित 346 रुपये वाले प्लान की अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है वैसे ही एयरटेल के इस प्लान की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

गौरतलब है कि वोडाफोन का एक प्लान सामने आया है जो Jio के प्राइम प्लान के तरह ही है. इसमें 346 रुपये में 28GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दिया जा रहा है. वोडाफोन के इस प्लान की पूरी डीटेल के लिए आप यहां क्लिक करें.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement