Advertisement

अब Airtel के इस प्लान में मिलेगा हर दिन 1.5GB डेटा

जियो से जारी मुकाबले के बीच एयरटेल ने अपने 349 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया है. इस प्लान में पहले प्रतिदिन केवल 1GB डेटा दिया जाता था, अब इस प्लान में अपडेट के बाद 1.5GB डेटा दिया जाएगा. इस अपडेट की जानकारी गैजेट्स 360 ने अपने खबर में दी है. हालांकि ये प्लान सभी ग्राहकों को उपलब्ध होगा या केवल चुनिंदा ग्राहकों को इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

Airtel ने पेश किया ये ऑफर Airtel ने पेश किया ये ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

जियो से जारी मुकाबले के बीच एयरटेल ने अपने 349 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया है. इस प्लान में पहले प्रतिदिन केवल 1GB डेटा दिया जाता था, अब इस प्लान में अपडेट के बाद 1.5GB डेटा दिया जाएगा. इस अपडेट की जानकारी गैजेट्स 360 ने अपने खबर में दी है. हालांकि ये प्लान सभी ग्राहकों को उपलब्ध होगा या केवल चुनिंदा ग्राहकों को इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisement

इससे पहले ही एयरटेल ने 349 रुपये वाले प्लान में लिमिटेड समय के लिए 100 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर भी दिया था. कुछ समय पहले ही एयरटेल ने जियो के 399 रुपये वाले प्लान को चुनौती देने के लिए अपना एक नया टैरिफ प्लान पेश किया है. ये प्लान है 448 रुपये वाला.

एयरटेल के नए 448 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को लोकल और नेशनल दोनों में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल दिया जा रहा है. साथ ही प्रतिदिन 1GB डेटा और 100SMS भी. इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की रखी गई है.

खास बात ये है कि ये प्लान हर हैडसेट यूजर्स के लिए है. जैसा कि पिछले कुछ प्लान्स केवल 4G स्मार्टफोन धारकों के लिए ही पेश किए गए थे. लेकिन इस प्लान के साथ ये बाध्यता नहीं है. इस प्लान में दिए गए वॉयस कॉल में प्रतिदिन 300 मिनट और प्रति हफ्ते 1200 मिनट की लिमिट रखी गई है. कंपनी ने अनलिमिटेड कॉल के साथ शर्त के तौर पर नॉन कर्शियल यूज ओन्ली लिखा है.

Advertisement

हालांकि ग्राहक ध्यान रखें ये प्लान केवल चुनिंदा ग्राहकों को ही फिलहाल उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में अपने नंबर पर इस प्लान को पहले चेक कर लें. इसी तरह अगर जियो के 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें बिना लिमिट के अनलिमिटेड कॉल, 1GB डेटा, SMS. साथ ही जियो ऐप्स के लिए प्रिमियम सबस्क्रीप्शन भी. इस प्लान की वैलिडिटी भी 70 दिनों की ही रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement