Advertisement

Airtel ने थामा Ola का हाथ, ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा

टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी एयरटेल ने ग्राहकों को अलग-अलग डिजिटल सर्विस प्रोवाइड करने के लिए कैब बुकिंग कंपनी ओला के साथ साझेदारी की है.

ओला-एयरटेल ओला-एयरटेल
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी एयरटेल ने ग्राहकों को अलग-अलग डिजिटल सर्विस प्रोवाइड करने के लिए कैब बुकिंग कंपनी ओला के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत एयरटेल पेमेंट बैंक ग्राहकों को यात्रा के किराये के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए Ola ऐप के साथ तालमेल कायम करेगी.

इसी तरह Ola मनी का माईएयरटेल ऐप और एयरटेल की वेबसाइट के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकी एयरटेल प्रीपेड मोबाइल और DTH कनेक्शनों के लिए रिचार्ज और बिल भुगतान किया जा सके.

Advertisement

इसके अलावा, एयरटेल के रिटेल स्टोर्स इन जगहों पर लगे कियोस्क के माध्यम से उन ग्राहकों को सहायता पहुंचायेंगी जो ओला बुक कराना चाहते हैं. एयरटेल अपने 4G नेटवर्क पर ओला उपकरणों का एकीकरण भी करेगा.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि, दोनों कंपनियां मिलकर आने वाले दिनों में Ola ग्राहकों को एयरटेल के स्टेबल से वैल्यू एडेड सर्विस प्रोवाइड करेंगी.

भारती एयरटेल के MD और CEO (इंडिया और साउथ एशिया) ने कहा कि, दोनों कंपनियों के पास ताकत हैं, जो एक दूसरे की पूरक भी हैं. इससे ग्राहकों के लिए शानदार प्रोडक्ट्स बनाने में मदद मिलेगी.

इसके अलावा इस पार्टनरशिप से एयरटेल ओला कैब में ओला प्ले पर इंटरटेनमेंट सूट्स भी प्रोवाइड करेगी.

Ola के सीईओ और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बताया कि दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप से कंपनी और ग्राहक दोनों को सुविधा और मोबिलिटी के मामले में काफी फायदा पहुंचेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement