Advertisement

Airtel पेमेंट्स बैंक से जोड़ा गया UPI, ये होंगे फायदे

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने रविवार को कहा है कि वह अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को इंटीग्रेट करने वाला भारत का पहला पेमेंट बैंक बन गया है.

एयरटेल एयरटेल
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने रविवार को कहा है कि वह अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को इंटीग्रेट करने वाला भारत का पहला पेमेंट बैंक बन गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह ग्राहकों की पसंद और सुविधा को देखते हुए यह उन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापारियों को डिजिटल भुगतान करने से जोड़ देगा और भारत में किसी भी बैंक खाते में तेजी से पैसा ट्रांसफर करने में मदद करेगा.

Advertisement

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ शशि अरोड़ा ने कहा, 'इससे हमारे सभी 20 मिलियन बैंक ग्राहकों को एयरटेल ऐप पर अपने पर्सनल यूपीआई हैंडल बनाने की सुविधा मिल जाएगी और उन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगहों पर डिजिटल पेमेंट करने में सक्षम हो जाएंगे. हमारे बैंक ग्राहक भीम ऐप पर अपने बैंक खातों को लिंक करने में सक्षम होंगे और यूपीआई से पेमेंट कर सकते है.'

नेशनल पेमेंट्स कापोर्रेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर दिलीप असबे ने कहा, 'भुगतान बैंक एक बड़े यूजर्स बेस पर डिसपैच और पेमेंट को सुविधाजनक बनाने में सक्षम हैं, खासकर उन क्षेत्रों में जहां सेवाएं नहीं पहुंच रही है, RBI के दृष्टिकोण के मुताबिक. 'दिलीप ने कहा, 'हम एयरटेल पेमेंट बैंक को BHIM/UPI प्लेटफॉर्म पर लाने से खुश हैं.'

उन्होंने कहा, 'इस सहयोग के माध्यम से, हमें अप्रयुक्त व्यापारी स्थानों और व्यक्ति-से-व्यक्ति भुगतान के स्थान पर डिजिटल लेनदेन में एक महत्वपूर्ण वृद्धि की उम्मीद है.'

Advertisement

बयान में कहा गया है कि यूपीआई आधारित भुगतान और ट्रांसफर में, ग्राहकों को भुगतान करने के लिए अपने बैंक का विवरण देने की जरुरत नहीं होगी और वह डेटा सुरक्षा के मद्देनजर वह इस ऐप पर आसानी से अपनी पहचान बना सकते है और याद रख सकते है.

ग्राहक अपने एयरटेल पेमेंट बैंक बचत खाते को किसी भी यूपीआई हैंडल को भीम या अन्य बैंकों के यूपीआई जैसी मशहूर ऐप से जोड़ सकते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement