Advertisement

Airtel फिर लाने जा रहा है सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 1,699 रुपये

टैरिफ वार से लेकर सस्ते फोन तक जियो और एयरटेल के बीच लगातार मुकाबला जारी है. हाल ही में एयरटेल ने कार्बन की साझेदारी में सस्ता 4G स्मार्टफोन Karbonn A40 लॉन्च किया था. इसका मुकाबला जियोफोन से माना जा रहा था. अब एयरटेल एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इसकी प्रभावी कीमत 1699 रुपये होगी.

Airtel फिर लाएगा सस्ता स्मार्टफोन Airtel फिर लाएगा सस्ता स्मार्टफोन
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

टैरिफ वार से लेकर सस्ते फोन तक जियो और एयरटेल के बीच लगातार मुकाबला जारी है. हाल ही में एयरटेल ने कार्बन की साझेदारी में सस्ता 4G स्मार्टफोन Karbonn A40 लॉन्च किया था. इसका मुकाबला जियोफोन से माना जा रहा था. अब एयरटेल एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इसकी प्रभावी कीमत 1699 रुपये होगी.

91mobiles की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरटेल अपने अगले सस्ते स्मार्टफोन के लिए घरेलू मोबाइल निर्माता लावा से बातचीत कर रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक लावा के सस्ते 4G VoLTE स्मार्टफोन के साथ डेटा और कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो लावा के इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 3,500 रुपये के आसपास होगी. लेकिन एयरटेल इस स्मार्टफोन को 1699 की प्रभावी कीमत पर बेचेगा. साथ ही कार्बन के फोन की तरह इस फोन में भी ग्राहकों को कैशबैक दिया जाएगा.

लावा के जिस फोन को उतारे जाने की बात की जा रही है, उसमें 4.5 या 5 इंच का डिस्प्ले , एंड्रायड नूगट 7.0, 1.3GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दिया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा, वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए VGA कैमरा मौजूद हो सकता है. इसकी बैटरी 1,400mAh की होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement