Advertisement

Jio से मुकाबले में एयरटेल ने बदला 168 रुपये वाला प्लान

टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच एयरटेल ने अपने 168 रुपये वाले में कुछ बदलाव किया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

जुलाई के महीने में 1.1 करोड़ नए ग्राहक जोड़ने के लिए जियो इस हफ्ते सुर्खियों में था. ऐसे में भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में जियो केवल भारतीय एयरेटल से ही पीछे रह गया है. हालांकि आइडिया और वोडाफोन के गठबंधन के बाद से नई कंपनी के पास जियो और एयरटेल दोनों से भी ज्यादा ग्राहक हैं.

टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती इस प्रतिस्पर्धा के बीच एयरटेल ने अपने 168 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को रिफ्रेश किया है. इस बदले हुए प्लान का फायदा दिल्ली और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना टेलीकॉम सर्किल्स के चुनिंदा ग्राहकों को दिया जा रहा है. बदले हुए 168 रुपये वाले प्लान में अब प्रतिदिन 1GB 2G/ 3G/ 4G डेटा, प्रतिदिन 100SMS और लोकल, एसटीडी और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है.

Advertisement

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. यानी इस प्लान में कुल 28GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान में एयरटेल की ओर से हेलो ट्यून्स कॉलर ट्यून सर्विस का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. पहले इस प्लान में इन्हीं फायदों के साथ 20 दिन की वैलिडिटी रखी गई थी.

हाल ही में कंपनी ने अपने ऐसे प्रीपेड ग्राहकों के लिए 5 नए प्लान पेश किया था जो पहली बार रिचार्ज करा रहे हों. इन फर्स्ट रिचार्ज (FRC) प्रीपेड प्लान्स की कीमत 178 रुपये से लेकर 559 रुपये के बीच रखी गई है. इनमें 126GB तक डेटा दिया जाएगा. इन कॉम्बो एयरटेल प्लान्स में डेटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉल और SMS के भी फायदे दिए जाएंगे.

इन प्रीपेड प्लान्स की कीमत क्रमश: 178 रुपये, 229 रुपये, 344 रुपये, 495 रुपये और 559 रुपये रखी गई है. इन प्रीपेड प्लान्स को केवल मायएयरटेल ऐप या ऑफिशियल वेबसाइट से खदीजा जा सकता है या स्टोर से SIM कार्ड लेते समय ही प्राप्त किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement