Advertisement

Airtel के इन प्लान्स में अब मिलेगा 40% ज्यादा डेटा

टेलीकॉम सेक्टर में रिलासंय जियो से मुकाबले के बीच एयरटेल ने एक बार फिर 199, 448 और 509 रुपये वाले प्रीपेड पैक में बदलाव किया है. इन तीनों प्लान्स में अब प्रतिदिन 1.4GB डेटा दिया जा रहा है. जोकि पुराने 1GB डेटा की तुलना में 40 प्रतिशत तक ज्यादा है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

टेलीकॉम सेक्टर में रिलासंय जियो से मुकाबले के बीच एयरटेल ने एक बार फिर 199, 448 और 509 रुपये वाले प्रीपेड पैक में बदलाव किया है. इन तीनों प्लान्स में अब प्रतिदिन 1.4GB डेटा दिया जा रहा है. जोकि पुराने 1GB डेटा की तुलना में 40 प्रतिशत तक ज्यादा है.

डेटा में बढ़ोतरी के अलावा बाकी तमाम फायदे पहले की ही तरह बरकरार रहेंगे. इसमें अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100SMS भी दिया जाता है. 199 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की, 448 रुपये वाले प्लान की 82 दिनों की और 509 रुपये वाले पैक की 90 दिनों की है.

Advertisement

इससे पहले, कंपनी ने 399 रुपये वाले प्लान में एक बार फिर से बदलाव किया है. इस प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर एयरटेल ने 84 दिन कर दिया है. इस तरह इस प्लान में अब प्रतिदिन 1GB डेटा, प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉल दिया जा रहा है. पहले इस प्लान की वैलिडिटी मात्र 70 दिनों की थी. यानी इस प्लान में अब कुल 84GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा. जो पिछली वैलिडिटी के मुकाबले 14GB ज्यादा है.

हालांकि इस प्लान को फिलहाल चुनिंदा सर्किलों के लिए ही लाइव किया गया है. साथ ही इसका फायदा भी केवल चुनिंदा ग्राहकों को ही दिया जा रहा है. हालांकि ये उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर ही एयरटेल इस प्लान को सारे ग्राहकों के लिए लाइव कर देगा. याद के तौर पर बता दें, एयरटेल ने जनवरी में ही रिलायंस जियो से मुकाबले के बीच इस प्लान में वैलिडिटी को 28 दिनों से बढ़ाकर 70 दिन किया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement