Advertisement

Airtel इस प्लान में देता है जियो से भी ज्यादा डेटा

भारती एयरटेल और जियो दोनों ही कंपनियों ने कुछ समय पहले 799 रुपये का प्लान पेश किया था. लेकिन एयरटेल के इस प्लान को डेटा के मामले में जियो से बेहतर माना जा सकता है. एयरटेल 799 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3.5GB डेटा दे रहा है, वहीं जियो के इसी प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जा रहा है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

भारती एयरटेल और जियो दोनों ही कंपनियों ने कुछ समय पहले 799 रुपये का प्लान पेश किया था. लेकिन एयरटेल के इस प्लान को डेटा के मामले में जियो से बेहतर माना जा सकता है. एयरटेल 799 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3.5GB डेटा दे रहा है, वहीं जियो के इसी प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जा रहा है.

Advertisement

कुल मिलाकर एयरटेल के प्लान में 98GB डेटा दिया जा रहा है, वहीं जियो कुल 84GB डेटा दे रहा है. साथ ही दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की ही है. डेटा के अलावा दोनों ऑपरेटर अनलिमिटेड कॉल, फ्री रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100SMS भी दे रहे हैं.

पहले एयरटेल द्वारा इसी प्लान में 3GB डेटा दिया जाता था, लेकिन इसमें बदलाव किया गया. अब ये प्लान जियो से भी बेहतर हो गया है.

कुछ समय पहले एयरटेल ने एक कम कीमत वाला प्लान लॉन्च किया था, जो प्रीपेड यूजर्स के लिए है. इस पैक की कीमत 49 रुपये है और इसमें 1GB डेटा मिलेगा. यह डेटा 4G/3G होगा. हालांकि इस पैक की वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन की होगी यानी एक दिन में ही आपको 1GB डेटा यूज करना है वरना अगले दिन आपका डेटा खत्म हो जाएगा.

Advertisement

इस प्लान के लिए कस्टमर्स को एयरटेल ऐप का सहारा लेना होगा. ऐप पर व्यू बेस्ट ऑफर्स का ऑप्शन मिलता है जहां क्लिक करके डेटा सेक्शन में प्लान दिखेगा. एयरटेल के पास इस तरह का एक प्लान और भी है. दूसरा प्लान 99 रुपये का है जिसके तहत कस्टमर्स को 2GB डेटा दिया जाता है. इस पैक की वैलिडिटी 5 दिन की है. इस पैक को भी ऐक्टिवेट करने के लिए वैसे ही प्रक्रिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement