Advertisement

ऐश्वर्या 'जज्बा' की हीरो हैं: संजय गुप्ता

निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' में इरफान खान अहम भूमिका में हैं, लेकिन उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्म का 'हीरो' करार दिया है.

ऐश्वर्या  और संजय गुप्ता ऐश्वर्या और संजय गुप्ता
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' में इरफान खान अहम भूमिका में हैं, लेकिन उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्म का 'हीरो' करार दिया है. 'कांटे' जैसी पुरुष प्रधान फिल्म बनाने वाले संजय गुप्ता ने इस बार एक दमदार महिला पर फिल्म 'जज्बा' बनाने का फैसला किया.

उन्होंने बताया, 'मैंने संजय दत्त, जॉन अब्राहम और कई अन्य अभिनेताओं के साथ काम किया है लेकिन मैं आपको कह सकता हूं कि ऐश्वर्या किसी से कम नहीं है. वह 'जज्बा' की हीरो हैं.'

Advertisement

उन्होंने बताया कि सेट पर ऐश्वर्या के साथ काम करना बहुत आसान होता है. उन्होंने कहा, 'मुझे कुछ अलग या नाटकीय करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि वो बहुत आसान थी. पुरुष कलाकार होमवर्क करके नहीं आते थे जबकि ऐश्वर्या बहुत ही अनुशासन में रहती थीं.'

फिल्म 'जज्बा' में ऐश्वर्या एक वकील का किरदार निभाती नजर आएंगी, जो अजीब हालात में फंस जाती है और उसे अपनी बेटी को बचाने के लिए एक अपराधी का साथ देना पड़ता है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement