Advertisement

आराध्या के साथ हर शनिवार जुहू के शनि मंदिर में पूजा करती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन

फिल्म एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय शनिदेव की बहुत बड़ी भक्त हैं और बिला नागा मुंबई के एक शनि मंदिर में हर शनिवार दर्शन करने जाती हैं. ऐश्वर्या इस यात्रा के दौरान अपनी बेटी आराध्या को भी साथ ले जाती हैं. एक फिल्मी मैगजीन ने इस आशय की खबर छापी है. इसके मुताबिक अमिताभ बच्चन की बहू हर शनिवार को जुहू में अपने घर के पास स्थित मंदिर में दर्शन के लिए जाती हैं. वह शनि मंदर में एक छोटी सी पूजा भी करती हैं.

बेटी आराध्या के साथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (फाइल फोटो) बेटी आराध्या के साथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2014,
  • अपडेटेड 6:28 AM IST

फिल्म एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय शनिदेव की बहुत बड़ी भक्त हैं और बिला नागा मुंबई के एक शनि मंदिर में हर शनिवार दर्शन करने जाती हैं. ऐश्वर्या इस यात्रा के दौरान अपनी बेटी आराध्या को भी साथ ले जाती हैं. एक फिल्मी मैगजीन ने इस आशय की खबर छापी है. इसके मुताबिक अमिताभ बच्चन की बहू हर शनिवार को जुहू में अपने घर के पास स्थित मंदिर में दर्शन के लिए जाती हैं. वह शनि मंदर में एक छोटी सी पूजा भी करती हैं.

Advertisement

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ज्यादातर बार तो मंदिर में दूसरे भक्तों को पता भी नहीं चल पाता कि ऐश्वर्या राय बच्चन उनके बीच हैं. दरअसल ऐश्वर्या मंदिर जाते समय बेहद साधारण कपड़े पहनती हैं और बिल्कुल भी मेकअप नहीं करतीं. उनके इर्द गिर्द नाम मात्र के ही बॉडीगार्ड होते हैं. इस दौरान आराध्या के अलावा बच्चन परिवार का और कोई सदस्य ऐश्वर्या के साथ नहीं होता है.

ऐश्वर्या की इस शनि भक्ति का जिक्र करते हुए उनके विवाह के समय उठा विवाद भी ध्यान हो आता है. तब कहा गया था ऐश्वर्या राय मंगली हैं और इस दोष के निवारण के लिए उन्हें अभिषेक बच्चन से पहले एक पेड़ से शादी करनी पड़ी. इसे लेकर तमाम बातें कही गईं और आखिर में अमिताभ बच्चन ने खीझ कर इन बातों को सिरे से खारिज किया और कहा, मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को इन सबसे क्या हासिल होता है.

Advertisement

बहरहाल, मंदिर जाना और इष्ट को मानना तो पूरी तरह से निजी आस्था का मामला है. हम तो यही चाहेंगे कि ऐश्वर्या और उनकी प्यारी सी बेटी आराध्या के जीवन में सब शुभ सुंदर हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement