Advertisement

मां के जन्मद‍िन पर ऐश्वर्या ने शेयर की फोटोज, कहा- लव यू बर्थडे गर्ल

ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के साथ अपनी मां बृंदा राय की फोटो शेयर की है. इसके साथ ये भी बताया है कि आराध्य अपनी नानी को डोडा बुलाती हैं.

ब्रिंदया राय, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन ब्रिंदया राय, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

ऐश्वर्या राय बच्चन 24 मई को अपनी मां बृंदा राय का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐश्वर्या ने मां की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है. एक फोटो में आप बृंदा राय को हंसते हुए देख सकते हैं. वहीं दूसरी में वे नातिन आराध्या बच्चन को गोद में लेकर बैठी हैं.

इन फोटोज को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा, 'हमारी प्यारी मां...डोडा..हम आपसे बहुत प्यार करते हैं बर्थडे गर्ल...यूं ही खुश रहो.' बता दें कि कुछ समय पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या की बनाई ड्राइंग भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस ड्राइंग के जरिए आराध्या ने अपने परिवार, स्कूल और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिखाया था. साथ ही उन्हें थैंक्यू भी कहा था. वहीं इसके जरिए आराध्या ने सभी से घर पर रहने की रिक्वेस्ट भी की थी.

Advertisement

बिग बॉस में जो सीखा वो लॉकडाउन में आ रहा काम, बोले निरहुआ

ऐसा वक्त भी आया जब निरहुआ हुए फ्लॉप, इस गाने से बदली किस्मत

ऐश्वर्या के प्रोजेक्ट्स

बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन को साल 2018 में आई फिल्म फन्ने खान में देखा गया था. इस फिल्म में वे एक सिंगिंग स्टार बनी थीं. दुर्भाग्य से ये फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई और फ्लॉप हो गई थी. अब ऐश्वर्या राय बच्चन मणि रत्नम की तमिल फिल्म Ponniyin Selvan में काम कर रही हैं. कोरोना के चलते इस फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement