Advertisement

ऐश्वर्या के पर्पल लिप्स के बारे में ये बातें कर रहे हैं लोग...

कान फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है और इसके ग्लैमर का जादू पूरे सोश्ल मीडिया पर छाया हुआ है लेकिन इससे भी ज्यादा बात हो रही है ऐश्वर्या के इस लुक की...

ऐश्वर्या राय बच्च्न ऐश्वर्या राय बच्च्न
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

कान फिल्म फेस्टिवल में हर साल बॉलीवुड सितारों की रौनक बढ़ती जा रही है. ग्लैमरस ऐश्वर्या राय बच्चन अपने लुक्स और मेकअप के लिए हर साल फैशन के पंडितों की लिस्ट में टॉप पर रहती हैं. इस साल भी डिजाइन अली यूनुस के गोल्डन गॉउन में ऐश्वर्या कहर ढा रही थीं.

फैशन क्रिटिक्स के पैमाने में पहले और दूसरे दिन तो वह खरी उतरी लेकिन तीसरे दिन उनके लुक्स को लेकर माहौल थोड़ा बदला हुआ सा नजर आया. दूसरे दिन ऐश्वर्या रॉय बच्चन के पर्पल लिप्स को लेकर कुछ की राय हां रही तो कुछ ने उनके इस लुक पर चुटकी भी ली. आप भी देखिए और बताइए अपनी राय...

Advertisement

इन मोहतरमा ने ऐश्वर्या के लुक को कुछ इस तरह बयान किया.

इन महाशय ने कुछ इस तरह किया ऐश्वर्या के पर्पल लिप्स को कंप्येर... इन्हें शायद एशि‍यन पेंट्स के कलर अच्छे नहीं लगते तभी तो ये ऐश्वर्या के पर्पल लिप्स के बारे में ऐसा कह रहे हैं... ये तो लगता है जामुन के शौकीन हैं तभी तो ऐश्वर्या के लिप्स देखते ही इस फल की याद आ गई... इन्हें शायद ऐश्वर्या का मेकअप सेंस समझ आ गया तभी तो ये इसे ट्राई करना चाहती हैं... ऐश्वर्या ने अपने लुक को बहुत अच्छी तरह कैरी किया और इस बारे में उनका कहना था कि वह अपने इस लुक को लेकर बिल्कुल भी टेंशन में नहीं थीं. तभी तो बॉलीवुड की इस बेहतरीन अदाकारा ने फैंस के लिए भी पूरा टाइम निकाला.
इसी बीच वह 'सरबजीत' की स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की टीम के साथ सेल्फी लेते भी नजर आईं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement