Advertisement

ऐश्वर्या से भी अकेले में मिलना चाहता था रेप आरोपी हॉलीवुड प्रोड्यूसर, मैंने बचायाः पूर्व मैनेजर

खुद को ऐश्वर्या राय की पूर्व टैलेंट मैनेजर बताने वाली एक महिला ने दावा किया है कि उसने ऐश्वर्या को हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन से बचाया है. बता दें कि वीनस्टीन पर कई हॉलीवुड एक्ट्रेसेज का उत्पीडन करने का आरोप लगा है.

कान्स 2014 में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, हार्वे वीनस्टीन (Picture:Twitter/Agustini Frandy) कान्स 2014 में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, हार्वे वीनस्टीन (Picture:Twitter/Agustini Frandy)
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

खुद को ऐश्वर्या राय की पूर्व टैलेंट मैनेजर बताने वाली एक महिला ने दावा किया है कि उसने ऐश्वर्या को हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन से बचाया है. बता दें कि वीनस्टीन पर कई हॉलीवुड एक्ट्रेसेज का उत्पीड़न करने का आरोप लगा है.

Variety.com पर पोस्ट किए एक स्टोरी में सिमोन शेफील्ड नाम की महिला ने लिखा है- मैं भारतीय एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को मैनेज करती थी. हार्वे से बात करते हुए मुझे समझ आया कि वो ऐश्वर्या से अकेले में मिलना चाहता है. उसने मुझसे बहुत बार ऐश्वर्या से मीटिंग कराने की बात कही थी, लेकिन मैंने इनकार कर दिया. जब मैं उसके ऑफिस से जा रही थी, तो उसने मुझसे पूछा कि मुझे उसे अकेले में मिलने के लिए क्या करना होगा? उसने मुझे धमकाया भी. मैं उसे अपनी क्लाइंट को छूने का भी मौका नहीं दिया.

Advertisement

मालदीव में बच्चन परिवार, ऐश्वर्या-आराध्या संग आने का ये है मकसद

ऐसी घटनायें तब तक होती रहेंगी जब तक महिलाएं इन मामलों पर खुल कर बोलने के लिए खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी. उन्होंने आगे लिखा- पहला कदम बढ़ाने के लिए बहादुरी की जरूरत होती है. लड़कियों सच्चाई को मत छुपाओ. एक-दूसरे की रक्षा करो. एक-दूसरे का साथ दो. एक-दूसरे से प्यार करो.

गौरतलब है कि हार्वे एक साथ कई महिलाओं के सेक्शुअल हरैसमेंट के आरोपों का सामना कर रहा है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई एक्ट्रेस को जबरदस्त हिट फिल्में देने वाला हार्वे एक के बाद एक महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करता रहा. हालांकि, उसने इन आरोपों से इनकार किया है.

ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान लाए थे उनकी हमशक्ल, 4 साल से 'गायब'

कई एक्ट्रेस को वो मीटिंग या पार्टी के नाम पर होटल में बुलाता था और इसके बाद उनसे मसाज करने के लिए दबाव बनाता था. इस तरह से वह महिलाओं का उत्पीड़न शुरू करता था. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, हार्वे अब जांच का सामना कर रहा है. उसे रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा गया है.

Advertisement

बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन ने बयान जारी कर हार्वे वीनस्टीन की निंदा की है. हिलेरी ने उन चंदों को लौटाने की बात कही है जो हार्वे ने उन्हें दिए थे. चर्चित अभिनेत्री एंजेलीना जोली और ग्वीनेथ पॉल्त्रोव ने भी कहा है कि वे भी हार्वे के उत्पीड़न की शिकार हो चुकी हैं. एंजेलीना जोली ने कहा है कि करिअर के शुरुआती दिनों में हार्वे से उनका सामना हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement