Advertisement

शूट पर जाने की तैयारी में लगीं ऐश्वर्या सखूजा, कर रहीं ऑनलाइन शॉपिंग

ऐश्वर्या ने बताया कि शूट पर जाने से पहले वो और उनके पति रोहित मिलकर एक लिस्ट बना रहे हैं कि क्या जरूरी है और कैसे खुद की सेफ्टी का ख्याल रखना होगा.

ऐश्वर्या सखूजा ऐश्वर्या सखूजा
पूजा त्रिवेदी
  • मुंबई,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

सीरियल ये है चाहतें की अहाना खुराना यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा को शूट शुरू करने से डर लग रहा है और अब वो खुद को तैयार कर रही हैं. इस न्यू नार्मल में घर से बाहर जाकर काम करने के लिए ऐश्वर्या ने तैयारी शुरू कर दी है. सीरियल्स की शूटिंग जून के अंत तक शुरू हो जाएगा. ऐसे में प्रोड्यूसर्स ही नहीं बल्कि एक्टर्स भी खुद को तैयार कर रहे हैं कि जितना हो सके वो खुद की सेफ्टी के लिए अपना काम खुद करें.

Advertisement

आजतक से खास बातचीत में ऐश्वर्या ने शूट पर जाने की अपनी तैयारी के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “मैंने मास्क और बाकी जरूरी चीजों की ऑनलाइन शॉपिंग शुरू कर दी है. कौन से मास्क लेने चाहिए इसकी रिसर्च कर रही हूं और कुछ मास्क ऑनलाइन आर्डर भी किए हैं. कपड़े और जूते तो हमें पता है कैसे और कौन से खरीदने हैं, लेकिन मास्क कौन सा अच्छा है, कौन से खरीदें ये नहीं पता है. क्या करें अब ये भी जरूरी हो गया है.”

पति संग बना रही जरूरी चीजों की लिस्ट

ऐश्वर्या ने बताया कि शूट पर जाने से पहले वो और उनके पति रोहित मिलकर एक लिस्ट बना रहे हैं कि क्या जरूरी है और कैसे खुद की सेफ्टी का ख्याल रखना होगा. शूट पर जाने से ऐश्वर्या को डर लग रहा है. उनका कहना है- “ घर से सेट तक तो हम अपना ख्याल रखेंगे, मास्क लगाएंगे, ग्लव्स भी पहनेंगे. इतना ही नहीं मेकअप रूम और सब सैनीटाइज भी करेंगे, लेकिन कैमरे के सामने एक एक्टर होने के नाते हमें मास्क तो उतारना ही पड़ेगा, उसका मुझे डर है. एक्टर्स के बीच में ऑफ स्क्रीन एक केमिस्ट्री बन जाती है और अब सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए शूट करना इतना आसान नहीं होगा.”

Advertisement

आगे ऐश्वर्या ने ये भी बताया, “मुझे अब अपनी मेकअप स्किल्स को भी अच्छा करना होगा. मुझे नहीं पता मैं कैसे इसका हल निकलूंगी क्योंकि मेकअप की कुछ चीजें ऐसी है जो सिर्फ मेकअप दादा ही कर सकते हैं, इसलिए मुझे नहीं पता मैं क्या करूं.” फिलहाल अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रख रहीं है ऐश्वर्या, जिसमें उनके पति रोहित भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement