Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर अजय की दमदार वापसी, काजोल नहीं ये थीं 'सिंघम' का पहला प्यार

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म बादशाहो की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. फिल्म के एक हफ्ते के कलेक्शन से साफ हो जाएगा कि अजय देवगन बॉक्स ऑफिस के बादशाहो बन पाएंगे या नहीं. वहीं अजय की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बहुत कम लोग जानते हैं काजोल से पहले अजय का रिलेशन करिश्मा और रवीना के साथ रह चुका है.

काजोल और अजय देवगन काजोल और अजय देवगन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म बादशाहो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने अबतक 27 करोड़ से ज्यादा की ताबड़तोड़ कमाई कर आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. बादशाहो देश में 2800 स्क्रीन्स पर और विदेश में 442 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को चाहे क्रिटिक्स ने ज्यादा पसंद ना किया हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस के नतीजे तो कुछ और ही कहते हैं. फिल्म के एक हफ्ते के कलेक्शन से साफ हो जाएगा कि अजय देवगन बॉक्स ऑफिस के बादशाहो बन पाएंगे या नहीं.

Advertisement

अजय देवगन के फिल्मी ग्राफ में काफी उतार-चढ़ाव रहा है. बादशाहो से पहले अजय की फिल्म शिवाय, दृश्यम और एक्शन जैक्शन कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई थी. इसलिए उनकी सारी उम्मीद बादशाहो पर टिकी हुई है. यह तो रही फिल्मों की बात, अगर पर्सनल फ्रंट की बात करें तो अजय की निजी जिंदगी का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा है. आज चाहे अजय देवगन की जिंदगी स्थिर हो लेकिन काजोल से शादी से पहले उनकी लाइफ में काफी उथल-पुथल थी. अब आप कहेंगे कि अजय तो काजोल से प्यार करते थे और उन्हीं से शादी भी की तो उतार-चढ़ाव कैसा? दिलचस्प बात यह है कि बहुत कम लोग जानते हैं कि काजोल उनका पहला प्यार नहीं थीं.

रवीना टंडन और करिश्मा से था अजय का अफेयर

काजोल से पहले अजय का मन रवीना टंडन के लिए धड़कता था. इसके बाद अजय देवगन की मुलाकात करिश्मा से हुई और दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें आईं. अजय और करिश्मा की जोड़ी को बी-टाउन की हॉट जोड़ी माना जाता था. लेकिन दोनों ही एक्ट्रेस के साथ अजय देवगन का अफेयर लंबा नहीं चल पाया. फिर अजय की जिंदगी में काजोल आईं. फिल्म हलचल की शूटिंग के दौरान यह दोनों करीब आए. जल्द ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और शादी के बंधन में बंध गए.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement