Advertisement

अटारी बॉर्डर पर आजतक के कार्यक्रम में भावुक हुए अजय देवगन

अटारी बॉर्डर पर आजतक के कार्यक्रम 'जश्न ए आजादी' में एक्ट्रेस साइशा संग पहुंचे अजय देवगन.

अटारी बॉर्डर पर जवानों संग अजय देवगन अटारी बॉर्डर पर जवानों संग अजय देवगन
सिद्धार्थ हुसैन/पूजा बजाज
  • मुंबई,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

हाल ही में आजतक की ओर से अटारी बॉर्डर पर आयोजित कार्यक्रम 'जश्न ए आजादी' में जाने माने स्टार अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म 'शि‍वाय' की टीम के साथ पहुंचे.

इस मौके पर अजय देवगन और फिल्म 'शिवाय' की एक्ट्रेस साइशा बीएसएफ के जवानों संग जश्न ए आजादी का लुत्फ उठाते नजर आए. अजय देवगन ने जवानों की हौंसला अफजाई करते हुए फिल्म 'शिवाय' के कुछ डायलॉग्स भी बोले. इस कार्यक्रम में बात करते हुए अजय ने बताया कि उनके पिता का जन्म‍ अटारी गावं में हुआ है, अपने पिता के बारे में जिक्र करते हुए अजय देवगन भावुक हो उठे. उन्होंने आजतक का शुक्र‍ियाअदा करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब वह उस जगह पहुंचे हैं जहां से उनकी जड़े जुड़ी हुई हैं. अजय देवगन ने कहा कि वह इस जगह दोबारा जरूर आना चाहेंगे.

Advertisement

अजय देवगन के अलावा इस कार्यक्रम में सिंगर मोहित चौहान, सुखविंदर और म्यूजि‍क डायरेक्टर मिथुन भी मौजूद थे. इन फनकारों ने अपनी आवाज के जादू से 'जश्न ए आजादी' के मजे दोगुना कर दिया.

अजय देवगन और बाकी कलाकारों संग जवानों के इस 'जश्न ए आजादी' कार्यक्रम को 15 अगस्त को आजतक पर टेलिकास्ट किया जाएगा.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement