Advertisement

अजय देवगन ने कहा- सिर्फ फिल्मों में नहीं, यौन शोषण हर इंडस्ट्री में

अजय ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर, परिवार और सामाजिक मुद्दों पर विचार व्यक्त किए.

अजय देवगन अजय देवगन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

अजय देवगन को फिल्मों में काम करते हुए लंबा वक्त हो चुका है. पिछले 25 सालों से वो फिल्मों में सक्रिय हैं. हाल ही में उनकी रिलीज हुई फिल्म रेड ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. अजय ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर, परिवार और सामाजिक मुद्दों पे अपने विचार व्यक्त किए.

अजय ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड में कदम रखने वाले नए कलाकार को कितनी मेहनत करनी पड़ती है. वो अच्छी तरह से प्रिपेयर हो कर आते हैं और अपने काम के प्रति बहुत ज्यादा समर्पित होते हैं. अजय ने आगे कहा कि उनको कभी भी इतनी दिक्कत नहीं हुई क्योंकि वो ऐसे ही माहौल में पले-बढ़े हैं.

Advertisement

अजय देवगन को हुई ये बीमारी, कॉफी का कप उठाने में भी दिक्कत!

जब अजय देवगन से पूछा गया कि एक पिता के तौर पर उन्हें क्या-क्या चुनौतियों का सामना करना पड़ता है तो उन्होंने कहा कि उनके दृष्टिकोण और हमारे दृष्टिकोण में बहुत अंतर होता है. उनके दॉष्टिकोण को समझना मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है. इसके बाद हमें उनके दृष्टिकोण को फॉलो करना होता है.

अजय देवगन की इस फिल्म का बनेगा पंजाबी रीमेक, जानें कौन करेगा लीड रोल

महिलाओं को लेकर चल रहे मी टू कैम्पेन और यौन उत्पीड़न पर बात करते हुए अजय ने कहा कि ये दुनियाभर की हर इंडस्ट्री में हो रहा है. ऐसी कोई भी जगह नहीं है जहां ये नहीं  होता हो. फिल्म इंडस्ट्री में ये इसलिए प्रचलित है क्योंकि बाकी इंडस्ट्री के मुकाबले यहां की खबरों की मीडिया कवरेज ज्यादा होती है. अजय ने आगे कहा कि अच्छी बात ये है कि हर जगह इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाई जा रही है और इसे देख बाकी जगहों के भी इसके विरोध में लोग एकमत होकर आगे आएंगे.

Advertisement

फिल्मों की बात करें तो अजय फिलहाल फिल्म ''टोटल धमाल'' की शूटिंग कर रहे हैं. इस मल्टिस्टारर फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, अनिल कपूर, अरशद वारसी और रितेश देशमुख कॉमेडी करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement