Advertisement

हॉरर फिल्मों से हिट हुए रामसे ब्रदर्स की बायोपिक बनाएंगे अजय देवगन

अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं और प्रीति सिन्हा प्रोड्यूसर्स के तौर पर अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान करते हैं. रामसे परिवार की पैशन, मुश्किलों और सफलता की अद्भुत गाथा को लेकर हम सब काफी उत्साहित हैं.

अजय देवगन अजय देवगन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

अजय देवगन अपनी फिल्मों के साथ ही साथ बतौर प्रोड्यूसर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रोड्यूसर के तौर पर अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. वे इस फिल्म को प्रीति सिन्हा के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. उन्होंने इस फिल्म के राइट्स भी हासिल किए हैं. इस फिल्म का नाम रामसे बायोपिक होगा. इसे रितेश शाह ने लिखा है.

Advertisement

प्रीति सिन्हा ने सोशल मीडिया पर लिखा, स्वर्गीय श्री तुलसी रामसे और श्याम रामसे और उनके पूरे परिवार ने हम पर विश्वास जताया है और हमें इस फिल्म बायोपिक के राइट्स दिए हैं. अजय और मैं इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं और इस फिल्म में पैशन, मुश्किलों और सफलता की कहानी दिखाई जाएगी. रामसे परिवार ने दशकों तक कड़ी मेहनत की है और देश में हॉरर फिल्मों का एक साम्राज्य खड़ा किया है.

 

अजय ने भी इस मामले में ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि मैं और प्रीति सिन्हा प्रोड्यूसर्स के तौर पर अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान करते हैं. रामसे परिवार की पैशन, मुश्किलों और सफलता की अद्भुत गाथा को लेकर हम सब काफी उत्साहित हैं.

कई हॉरर फिल्मों से नाम कमा चुके हैं रामसे ब्रदर्स

रामसे ब्रदर्स ने 80 और 90 के दशक में कई चर्चित फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. उन्होंने वीराना, पुराना मंदिर, पुरानी हवेली जैसी कई चर्चित फिल्मों का निर्माण किया था. इसके अलावा उन्होंने टीवी पर भी हॉरर सीरियल्स से लोगों को दहलाया था. 90 के दशक में रामसे ब्रदर्स का जी हॉरर शो आज भी कई लोगों के रोंगटे खड़े कर देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement