Advertisement

अजय-काजोल ने बेटी न्यासा के लिए सिंगापुर में खरीदा अपार्टमेंट?

अजय देवगन और काजोल द्वारा सिंगापुर के सबसे पॉश इलाके में अपने बेटी के लिए अपार्टमेंट खरीदे जाने की खबरे हैं.

काजोल और न्यासा काजोल और न्यासा
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल इन दिनों काम में काफी बिजी हैं. दोनों बैक-टु-बैक फिल्मों पर काम कर रहे हैं. उधर उनकी बेटी न्यासा घर से दूर रहकर इस वक्त सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं. उनकी 15 वर्षीय बेटी पिछले साल सिंगापुर चली गई थीं. वह वहां पर यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया में रहकर हायर स्टडीज कर रही हैं.

Advertisement

जहां ज्यादातर बॉलीवुड स्टार किड अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारियों में लगे हैं वहीं अजय-काजोल की बेटी न्यासा अपनी पढ़ाई खत्म करना चाहती हैं. जब बेटी इतनी मेहनत कर रही हो तो माता-पिता भी क्यों साथ न देंगे. खबर है कि अजय-काजोल ने सिंगापुर के सबसे पॉश इलाकों में से एक ऑर्चर्ड रोड पर न्यासा के लिए एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है.

जानकारी के मुताबिक अजय और काजोल पिछले कुछ वक्त से सिंगापुर में अपनी बेटी के लिए आशियाना तलाश रहे थे. खबरों के मुताबिक न्यासा के स्कूल में बोर्डिंग फैसिलिटीज हैं लेकिन उनकी बेटी अलग ही रहना चाहती है. यही वजह है कि उनके पेरेंट्स ने सिंगापुर में यह घर खरीदा है. खबर है कि न्यासा जनवरी 2019 तक इस नए घर में शिफ्ट हो सकती हैं.

अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल अब अगले साल तक रिलीज होगी. इसकी रिलीज डेट लगातार आगे बढ़ रही है. हाल ही में अजय देवगन ने ट्वीट कर बताया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'टोटल धमाल' की रिलीज डेट अब बदल गई है. फिल्म ' दे दे प्यार दे' की भी रिलीज डेट भी बदली गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement