Advertisement

टीचर्स डे पर अजय देवगन ने पिता वीरू को किया याद, शेयर की Photo

भारत में 5 सितम्बर के दिन टीचर्स डे मनाया जाता है. इस दिन सभी लोग अपने अध्यापकों और सीख देने वाले लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं. आम जनता संग बॉलीवुड के स्टार्स ने सीख देने वाले लोगों को धन्यवाद कहा. ऐसे में एक्टर अजय देवगन ने भी अपने गुरु को याद किया.

पिता वीरू देवगन संग अजय देवगन पिता वीरू देवगन संग अजय देवगन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

भारत में 5 सितम्बर के दिन टीचर्स डे मनाया जाता है. इस दिन सभी लोग अपने अध्यापकों और सीख देने वाले लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं. आज एक बार फिर टीचर्स डे मनाया गया और आम जनता संग बॉलीवुड के स्टार्स ने भी अपने को सीख देने वाले लोगों को धन्यवाद कहा. ऐसे में एक्टर अजय देवगन ने भी अपने गुरु को याद किया.

Advertisement

अजय देवगन ने अपने पिता वीरू देवगन की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'मेरे पिता, मेरे गुरु. उन्होंने मुझे जिंदगी की बहुमूल्य सीखें दीं. #HappyTeachersDay'

बता दें कि अजय के पिता बॉलीवुड के नामी एक्टिंग डायरेक्टर थे. उनका निधन इस साल मई के महीने में कार्डियक अरेस्ट के चलते हो गया था. वीरू देवगन के निधन के बाद अजय और साजिद खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे वीरू से जुड़ा एक किस्सा पड़ रहे थे. इस वीडियो में अजय कह रहे थे, 'बहुत लोगों को मारा भी है और बहुत लोगों से मार भी खाई है. एक बार तो 20-25 लोगों ने मिलकर मारा था.'

पूरी कहानी बताते हुए साजिद ने कहा, 'अजय के पास सफेद रंग की एक जीप थी, जिसमें हम घूमा करते थे. एक दिन अजय हॉलिडे होटल के पास एक संकरी गली में ड्राइव कर रहे थे. तभी एक बच्चा अचानक से जीप के सामने आ गया. अजय ने टाइम पर ब्रेक्स दबा दिए और बच्चे को कुछ नहीं हुआ. लेकिन वो डर के मारे रोने लगा. जब जीप के आसपास कोई 1000 लोग इक्कट्ठे हो गए.'

Advertisement

'हमने उन्हें समझाने की कोशिश की कि इसमें अजय की कोई गलती नहीं है और बच्चा भी ठीक है. लेकिन लोग कहने लगे 'बाहर निकलो, बाहर निकलो, तुम अमीर लोग बहुत तेज गाड़ी चलाते हो.' फिर समझ नहीं आया पब्लिक सब टप टप टपली पड़ने लगे. 10 मिनट में अजय देवगन के पिता वीरू देवगन तक ये खबर गई और वो 150-250 फाइटर्स लेकर आ गए. ये हिंदी फिल्म के किसी सीन जैसा था.'

बता दें कि वीरू देवगन की मौत के बाद बॉलीवुड में मातम का माहौल था. काजोल संग अमिताभ बच्चन और अन्य ने वीरू को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखे थे. वीरू देवगन को बतौर एक्शन डायरेक्टर उनके काम के लिए जाना जाता है. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ-साथ कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement