Advertisement

अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज

अजय देवगन की फिल्म 'शि‍वाय' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. यह सुनकर आप डूब जाएंगे.

फिल्म 'श‍िवाय' में अजय देवगन फिल्म 'श‍िवाय' में अजय देवगन
आर जे आलोक/दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 11 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'शिवाय' के ट्रेलर के बाद अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया है. इस गाने के बोल हैं 'बोलो हर हर हर'.

इस गाने को मिथुन ने कंपोज किया है और सबसे बड़ी बात है की इस गाने को काफी डिफरेंट फ्लेवर दिया गया है जो की रेगुलर गीतों से काफी अलग है. इस गाने में जहां एक तरफ मिथुन ने सुखविंदर सिंह, मोहित चौहान, मेघा श्रीराम की आवाज का प्रयोग किया है वहीं रैपर बादशाह से रैप भी कराया है.

Advertisement

फिल्म के इस गाने के वीडियो में अजय देवगन भी शामिल हैं जिनके अलग-अलग एक्सप्रेशंस को कैमरे में कैद करने की पूरी कोशिश की गई है. यह गाने बहुत सारे श्लोकों और मंत्रो से भरा हुआ है.

अजय देवगन ने इस गाने को ट्वीट किया, 'सामान्य और असामान्य के बीच थोड़ा फर्क होता है'

वहीं अजय देवगन के ट्वीट के बाद उनकी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल ने लिखा, 'मुझे शराब या ड्रग्स की जरूरत नहीं, शिवाय का ये गीत ही काफी है.'

इस गाने के सारे श्लोकों को संदीप श्रीवास्तव ने लिखा है जिसे मिथुन ने गीत का रूप दिया. अजय देवगन के प्रोडक्शन और डायरेक्शन में 'शिवाय' इस साल दीवाली पर रिलीज की जाएगी.

पेश है शि‍वाय का गाना...

http://bit.ly/ShivaayTitleTrack

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement